Home समाचार बाजार में चढऩे लगा त्यौहारी रंग

बाजार में चढऩे लगा त्यौहारी रंग

52
0

राजनांदगांव(दावा)। शारदेय नवरात्रि पर्व मनाने के बाद अब दीपोत्सव का पर्व दीपावली मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। दीपावली पर्व से पहले धनतेरस, रूप चौदस व पुष्य नक्षत्र आदि पर्व में नये वस्त्राभूषण या इलेक्ट्रानिक की महंगी चीजें खरीदने का विधान है। उक्त खरीदी को शुभ माना जाता है।
इसे लेकर बाजार अब सजने लगा है। शहर कस्बे के बाजारों में त्यौहारी रंग चढऩे लगा है। बाजार में खरीदारी शुरू हो चुकी है। त्यौहार के नजदीक आते ही बाजार बूम होने लगेगा।
बता दे कि दीपावली का पर्व इस माह के 24 अक्टूबर को मनाया जाना है। इसके पहले शुभ मुहुर्तो वाला पुष्य नक्षत्र 18 अक्टूबर को पड़ेगा। इस दिन सोना-चांदी के जेवरात व अन्य कीमती धातुएं सहित जमीन, आटो मोबाइल आदि की खरीदी की जाती है। व्यवसायियों द्वारा गादी-बिछाई, नये वही खाते का पूजन आदि किया जाता है। इस दिन विशेष की शुभता के मद्देनजर व्यवसायियों ने इसकी तैयारी जोरों से की है और ग्राहकों को आकर्षित करने दुकानों की खास साज-सज्जा की जा रही है।
त्यौहारी खरीदी की बुकिंग शुरू
दीपावली त्यौहार का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। पांच दिवसीय पर्व दीवाली में नये वस्त्राभूषण की खरीदी के साथ-साथ बर्तन, जूते-चप्पल, इलेक्ट्रानिक आइटम दो पहिया, चार पहिया वाहनें, फर्नीचर आइटम आदि के अलावा सौंदर्य-प्रसाधन की चीज भी खरीदी जाती है। यह कार्य एक-दो दिन में सम्पन्न नहीं हो पाता। घर आंगन की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई से लेकर दफ्तर कारखाने सभी को देखने पड़ते है। इसके चलते खरीदी के लिए फुर्सत का समय नहीं मिल पाता। इसलिए शुभ मुहुर्त में खरीदी के लिए आनलाइन खरीदी की बुकिंग सेवा अभी से प्रारंभ हो गई है। पुष्य नक्षत्र, धनतेरस, लक्ष्मी पूजा आदि शुभ दिन की खरीदी शुभ मुर्हुर्त पर लोग सर्राफा के साथ-साथ इलेक्ट्रानिक व आटोमोबाइल की खरीदी करने के लिए बुकिंग अभी से शुरू दिये है। जमीन खरीदने बेचने का कार्य भी पुष्य नक्षत्र पर चमकता है। इसकी रजिस्ट्री के साथ फ्लैट की बुकिंग अभी से किया जाने लगा है। आटो मोबाइल क्षेत्र में दुपहिया-चार पहिया वाहनों की बुकिंग तो त्यौहार के पखवाड़े भर पहले से शुरू हो गया है।
ज्योतिषाचार्य पं. सरोज द्विवेदी ने बताया कि पुष्प नक्षत्र पर खरीदी के शुभ मुहुर्त सुबह साढ़े चार बजे ब्रम्ह मुहुर्त से शुरू होकर पूरे दिन भर व देर रात तक बना हुआ है। इस दिन बाजार में अत्यधिक धन बरसने की संभावना है।
बंफर आफर व छूट के आकर्षण
त्यौहारी बाजार के जोर पकडऩे से पूर्व आनलाइन का बाजार गर्म हो गया है। खासकर इलेक्ट्रानिक बाजार में उपहारों की बौछार, खरीदी पर बम्पर आफर व छूट के आकर्षण बने हुए है। खरीदार उस आकर्षण में बंधे हुए नजर आ रहे है। इलेक्ट्रानिक उपकरणों में फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलइडी टीवी के साथ मोबाइल की ज्यादा डिमांड हो रही है। शहर के मुख्य मार्केट गोल बाजार से लेकर शनि मंदिर रोड, गुड़ाखू लाइन, सदर बाजार, कामठी लाइन, सिनेमा लाइन, जय स्तंभ चौक, गोशाला पारा की दुकानों में ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक उपहार के प्रस्ताव के अलावा। उपहारों की इनामी योजना के चमचमाते हुए बोर्ड दिखाई पड़ रहे है। इलेक्ट्रानिक बाजार में कम्पनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई उपकरणों में 20 प्रतिशत के छूट के साथ कैशबैक भी दे रहे है। वहीं इलेक्ट्रानिक उपकरणों की वारंटी भी बढ़ाकर दिये जाने से ग्राहक इस ओर आकर्षित होने लगे है। बहरहाल देखी जाए तो उपहारी की बौछारों व छूट के आफर को लेकर ग्राहक भी इसके आकर्षण में है। लोग अपने मनपंसद सामानों की खरीदी के लिए आनलाइन बुकिंग करने से नहीं चुक रहे। पर्व के नजदीक आते ही इसमें और भी वृद्धि हो जानी है। फिलहाल बाजार में त्यौहारी रंग धीरे-धीरे चढऩा शुरू हो गया है और त्यौहारी खरीदी के लिए चहल-पहल दिखनी शुरू हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here