राजनांदगांव(दावा)। इन दिनों प्रदेश के भारत पेट्रोलियम के ढाई सौ के करीब टैंकर मालिकों के हड़ताल में चले जाने से शहर के कुछ पेट्रोल पंपों में पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो गई है। पेट्रोल ट्रांसपोटरों के हड़ताल के चलते भारत पेट्रोलियम वाले पेट्रोल-पंप खाली पड़ गए है। जिससें वाहन चालकों को भटकना पड़ रहा है। वही जिन पेट्रोल-पंपों में पेट्रोल उपलब्ध है वहां वाहन चालकों की लंबी कतारें लग रही है।
बता दे कि छग में एक लंबे समय से पेट्रोल ट्रांसपोटर्स की हड़ताल जारी है। इसके चलते पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। हालांकि शहर में भारत पेट्रोलियम के अलावा एच.पी, रिलांइस व इंडियन आईल के पेट्रोल-पंपों का विकल्प होने से वाहन चालकों को अधिक समस्या नहीं हो रही। पेट्रोल कहीं न कही मिल जा रहा है परन्तु इसके लिए इस पेट्रोल-पंप से उस पेट्रोल-पंप में भाग-दौड़ करनी पड़ रही है। शहर के खासकर भारत-पेट्रोलियम के जितने पंप है, जहां पेट्रोल-डीजल का स्टॉक खत्म हो चुका है, चिखली स्थित पेट्रोल-पंप में तीन-चार दिनों से स्टॉक नहीं है। महावीर चौक का पेट्रोल-पंप बंद पड़ा है। इसी तरह दो पेट्रोल-पंप के स्टॉक खत्म होने से मनसुखलाल पेट्रोल पंप, सिटी फ्यूल और गौरीशंकर पेट्रोल पंप में लंबी कतारें दिख रही है।
दाम में बढ़ोतरी की मंाग
जानने में आया है कि बीपीएसएल और पेट्रोल टैंकर मालिकों के बीच चल रहे विवाद की वजह से हड़ताल चल रही है। उनका कहना है कि बीपीएसएल ने नए टेंडर में टैंकरों से पेट्रोल लाने और ले-जाने के काम का वर्तमान रेट 30 प्रतिशत कम दिया है, जिससें टैंकर मालिकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ट्रंासपोर्टरों द्वारा बढ़ते डीजल के दामों के हिसाब से रेट में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की जाने की मांग है लेकिन बी.पी.एस.एल. के साथ उनकी बात नही बन रही, लिहाजा वे हड़ताल पर है। इसका खमियाजा वाहन चालकों को उठाना पड़ रहा है। गनीमत है कि एचपी, इंडियन ऑयल, रिलांइस के पेट्रोल-पंपों में डीजल की किल्लत नहीं है, यहां पर्याप्त स्टॉक है इसके कारण वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ रही है। सिर्फ भारत पेट्रोलियम के पंपों में पेट्रोल-डीजल न होने से उनके वाहन चालक व ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल की परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है।