राजनांदगांव (दावा)। एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 480 बच्चे राजनांदगांव पहुंच चुके हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने बताया कि आयोजन 15 एवं 16 अक्टूबर को होगा, इसके पूर्व संध्या पर आज इन बच्चों ने शहर के गंज चौक स्थित बालाजी मंदिर से मार्च ऑन करते हुए व्यस्थतम बाजार गंज लाइन, सिनेमा लाइन गुड़ाखू लाइन एवं मानव मंदिर चौक होते हुए महावीर चौक स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचे। बच्चों के साथ अभिभावक गण भी शामिल थे।
एकल संभाग के अध्यक्ष नंदकिशोर सुरजन ने बताया कि वनांचल क्षेत्र दंतेवाड़ा, गीदम, सूरजपुर, वाड्रफनगर, बलरामपुर, मानपुर, मोहला सालेवारा, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, राजिम आदि से 480 बच्चों का चयन संभाग स्तरीय खेलकूद में हुआ है यह बच्चे 2 दिनों तक गायत्री स्कूल में खेलकूद के आयोजन में शामिल होंगे और इन बच्चों से 32 बच्चों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में किया जाएगा।
स्वागत से अभिभूत हुए बच्चे
मशाल लेकर चल रहे बच्चों का स्वागत किया गया। संस्कारधानी राजनंादगांव में वनवासी क्षेत्र से आए इन बच्चों का स्वागत एवं पुष्प वर्षा से अभिनंदन जगह-जगह पर किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह देखा गया। आज जब बालाजी मंदिर से ड्रम बजाता हुआ बच्चों का मार्च आन निकला तो गंज चौक, भारत माता चौक एवं मानव मंदिर चौक में जगह जगह पर सामाजिक संगठन के लोगों ने उत्साह एवं उमंग के साथ बच्चों पर पुष्प वर्षा की और पानी बिस्किट चॉकलेट के साथ सबका अभिनंदन भी किया। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शरद अग्रवाल एवं मंत्री राजा मखीजा, राजू डागा ने भी बच्चों का स्वागत किया। विश्व हिंदू परिषद के नंदू साहू, ओमप्रकाश अग्निहोत्री, अनूप श्रीवास, त्रिगुण सदानी, ओम बाबाजी, पूर्णिमा साहू एवं भाजपा पार्षद दल के किशुन यदु, मणिभास्कर गुप्ता, मधु बैद, गप्पू सोनकर ने भी बच्चों का अभिनंदन किया।
उद्घाटन सत्र सुबह 10 बजे गायत्री स्कूल से शुरू होगा
खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन गायत्री स्कूल में सुबह 10 बजे होगा, जिसके मुख्य अतिथि राधेश्याम नायक पूर्व डीआईजी, प्रफुल्ल ठाकुर, पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुशील कोठारी होंगे। शाम को 6 बजे संगीतमय संध्या का आयोजन भी गायत्री स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया है, जिसमें शदाणी दरबार रायपुर के संत युधिष्ठिर लाल आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन देंगे। उक्त जानकारी एकल अभियान के कमल सोनी ने दी।