Home समाचार सेवा सहकारी समिति कन्हारपुरी में खाद गोदाम व कार्यालय भवन निर्माण का...

सेवा सहकारी समिति कन्हारपुरी में खाद गोदाम व कार्यालय भवन निर्माण का हुआ भूमिपूजन

54
0

राजनांदगांव (दावा)। सेवा सहकारी समिति मर्यादित कन्हारपुरी में 25.56 लाख रूपये की लागत से खाद गोदाम एवं कार्यालय भवन निर्माण का भूमिपूजन महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान द्वारा पूजा अर्चना कर श्रीफल फोडक़र भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख व उपाध्यक्ष अजय मार्कण्डेय, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रोहित चंद्रकार, जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, राजगामी संपदा के सदस्य रमेश खण्डेलवाल सहित महापौर परिषद के सदस्य संतोष पिल्ले, भागचंद साहू व श्रीमती दुलारी बाई साहू, कन्हारपुरी के पार्षद महेश साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवा सहकारी समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने खाद गोदाम एवं कार्यालय भवन निर्माण का पूजा अर्चना कर विधिवत भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम को संबोंधित करते हुये महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों की सुविधा के लिये एवं खाद की सुरक्षा के लिये खाद गोदाम तथा कार्यालय निर्माण करने स्वीकृति प्रदान की, स्वीकृति के अनुक्रम में आज खाद गोदाम निर्माण के लिये भूमिपूजन किया जा रहा है। दिवाली के पूर्व उनके द्वारा किसानों के खाते में राशि जमा करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर रहे है, किसान पुत्र मुख्यमंत्री किसान एवं युवाओं के हितैषी है। वे छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परंपरा को एक अलग पहचान देने कार्य कर रहे है।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैक के अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि किसानों की मांग पर कन्हारपुरी सहित सुकुलदैहान, रानीतराई, भर्रेगांव के सेवा सहकारी समिति मर्यादित में खाद गोदाम सह कार्यालय निर्माण के लिये मुख्यमंत्री द्वारा प्रति गोदाम 25.56 लाख कुल 1 करोड 2 लाख 24 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी, जिसके निर्माण के लिये आज भूमिपूजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग की जनता के लिये कार्य कर रही है, भूपेश बघेल की सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता के जेबों में पैसा डालने का काम कर रही है। चाहे व राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत हो, राजीव गांधी मजदूर न्याय योजना तथा गोधन न्याय योजनांतर्गत हो सीधे किसानों के जेब में पैसा दे रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लगातार तीन वर्षो से 25 सौ रूपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी की गयी, इस वर्ष 26 सौ 40 रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जावेगी। दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुये उनके द्वारा 17 अक्टूबर को राशि किसानों को हस्तांतरित करने की घोषणा की गयी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ के हित में कार्य कर रही है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृषकजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here