Home समाचार बदहाल सडक़ की मरम्मत की मांग को लेकर भाजयुमो ने खोला मोर्चा

बदहाल सडक़ की मरम्मत की मांग को लेकर भाजयुमो ने खोला मोर्चा

44
0

डोंगरगांव (दावा)। बदहाल सडक़ों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अब मोर्चा खोल दिया है. कार्यकर्ताओं ने बताया कि अंचल के ग्राम घोरदा से बुद्धूभरदा, बनहरदी, रिवागहन सडक़ मार्ग का हाल बेहाल हैं और सड़ कें पूरी तरह से बर्बाद ही चुकी है.
जनपद पंचायत डोंगरगांव के क्षेत्र में हर गांव के सडक़ों जर्जर है. सडक़ों की हालत इतनी खराब है कि वह चलने लायक भी नहीं है. आलम यह है कि लगभग 3 से 4 वर्ष बीतने के बाद भी सडक़ों की मरम्मत नहीं हो पाई है. बरसात में तो सडक़ कम पानी से भरे गड्ढे ज्यादा दिखाई देते हैं. ग्रामवासियों द्वारा स्थानीय विधायक दलेश्वर साहू से मिलकर अनेक बार सडक़ की मरम्मत कराने को लेकर अपनी बात रखा गया. बावजूद इसके सडक़ों की मरम्मत नहीं हो पाया है. सभी ग्रामवासियों ने स्थानीय विधायक एवं प्रशासन से मांग की है कि सडक़ों की मरम्मत जल्द से जल्द करवाएं नहीं तो आगे भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं समस्त क्षेत्रवासीयों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.
क्षेत्र की सभी सडक़ों की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सडक़ में हुए गड्ढों के समीप जाकर प्रदर्शन किया. उनके द्वारा यह दिखाने का प्रयास किया गया कि ऐसी ही बदहाल सड्कें पूरे क्षेत्र में जिस पर किसी का ध्यान नहीं है. इस दौरान प्रमुख रुप से भाजयुमो के जिला महामंत्री डीकेश साहू, डोंगरगांव महामंत्री जनपद सदस्य मनीष साहू, राजू साहू, भुवन साहू, घनश्याम यादव, मामेश साहू, कमल साहू, दीपक साहू, सखाराम पारधी, खिलेश साहू, गोपी साहू, महेंद्र साहू एवं क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here