Home समाचार पटाखा दुकानों का नगर पंचायत ने किया आबंटन

पटाखा दुकानों का नगर पंचायत ने किया आबंटन

165
0

डोंगरगांव (दावा)। शासकीय कन्या शाला परिसर को आत्मानंद स्कूल परिसर में तब्दील करने के बाद इस वर्ष शहर में पटाखा दुकान हेतु स्थल चयन को लेकर कुछ अड़चनें सामने आई लेकिन इसे बातचीत के माध्यम से सुलझा लिया गया है. अब पटाखा दुकानें पूर्व निर्धारित एवं सुरक्षित स्थल आत्मानंद स्कूल परिसर में ही लगाई जायेंगी. वहीं पटाखा दुकानों के आबंटन की पक्रिया 14 अक्टूबर शुक्रवार की देर शाम तक पूरी कर ली गई. जिसमें ड्रा पर्ची के माध्यम से चिल्लहर पटाखा व्यापारियों को नपं अध्यक्ष हीरा निषाद व उपाध्यक्ष की उपस्थिति में दुकानों का आबंटन किया गया. एक ओर जहाँ स्थानीय प्रशासन नगर पंचायत पटाखा व्यापारियों के लिए सुरक्षा और संभावित खतरों को देखते हुए पटाखा बिक्री हेतु एक स्थल का चयन कर वहाँ सुरक्षा के लिए संसाधन उपलब्ध कराती है, वहीं अनेक पटाखा व्यापारी आमजनों की सुरक्षा को ताक में रखकर नगर के मुख्य मार्ग सहित पूरे शहर में पटाखा दुकानें चलाते हैं. ठोस कार्यवाही के अभाव में यह रवैय्या प्रतिवर्ष दुहराया जाता है. इस मामले में स्थानीय प्रशासन कभी गंभीर नहीं हुई है और न ही इन लापरवाह पटाखा व्यापारियों पर अंकुश लगाने की पहल की गई और किसी गंभीर दुर्घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी और व्यापारीगण एक दूसरे पर ठीकरा फोडऩे में भी कमी नहीं करेंगें.
इधर मिली जानकारी के अनुसार पटाखा दुकानें लगाने को लेकर छोटे-छोटे व्यापारियों को काफी कड़े नियमों से होकर गुजरना पड़ता है और उससे जुड़े सभी नियमों को कड़ाई से पालन कराया जाता है. इतना ही नहीं दुकानें संचालित होने के बाद छोटे बड़े खर्चों के बाद इन छोटे दुकानदारों से पेशगी के रूप में कुछ अतिरिक्त राशि भी चढ़ाई जाती है किन्तु प्रशासन इन छोटे व्यापारियों के लिए बिलकुल भी गंभीर नहीं है और थोक व्यापारियों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती है. पूर्णत: नियम विरूद्ध संचालित और भण्डारित पटाखा के थोक व्यापारियों पर कभी कोई छोटी या बड़ी कार्यवाही का नहीं होना संदेहों को जन्म देता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here