Home समाचार शहर के गड्ढ़ों में पेच वर्क जारी, महापौर ने निरीक्षण कर त्यौहार...

शहर के गड्ढ़ों में पेच वर्क जारी, महापौर ने निरीक्षण कर त्यौहार पूर्व सभी गड्ढ़ों में पेचवर्क पूर्ण करने के दिये निर्देश

57
0

राजनांदगांव (दावा)। शासन द्वारा बारिश में खराब सडक़ों में पेचवर्क करने के निर्देश दिये गये थे, निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख डामरीकृत सडक़ों का मरम्मत कर डामर से पेच वर्क किया जा रहा है, जिसका महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने निरीक्षण कर दीपावली त्यौहार के पूर्व पेचवर्क पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन से प्राप्त राशि से बारिश उपरांत डामरीकरण भी कराया जाना है, जिसके लिये शहर की खराब सडकों का निरीक्षण कर प्रक्रिया करने के निर्देश दिये। इसके पूर्व अमृत मिशन के कार्य भी पूर्ण करने संबंधित को निर्देशित किये।

निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि पूर्व में बारिश के पहले शहर की सडकों में पेचवर्क किया गया था, अत्यधिक बारिश के कारण गड्ढे जैसी स्थिति निर्मित हो गयी थी। इस संबंध में मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा बारिश में खराब हुये सडकों में पेचवर्क करने के निर्देश दिये थे, निर्देश के अनुक्रम में मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन,गुड़ाखू लाईन, जूनीहटरी, जयस्तम्भ चौक, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग,गांधी चौक,दुर्गा चौक, गंज चौक के सडकों के अलावा अन्य सडक़ों के गड्ढे डामर पेचवर्क के माध्यम से मरम्मत किया जा रहा है। उन्होंने पेचवर्क कार्य दीपावली त्यौहार के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश तकनीकि अधिकारियों को दिये। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर की खराब सडकों में डामरीकरण कराने शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। शासन द्वारा डामरीकरण के लिये 7 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है, दीपावली त्यौहार के पश्चात डामरीकरण के लिये प्रक्रिया कर शहर की खराब सडकों में डामरीकरण कराया जावेगा। साथ ही शहर में चल रहे अमृत मिशन के शेष कार्य भी पूर्ण कर लेवें, ताकि डामरीकरण कार्य में परेशानी न हो।

निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी, संतोष पिल्ले, विनय झा, जिला योजना समिति के सदस्य अमीन हुड्डा, पार्षद शरद पटेल व ऋषि शास्त्री, नामांकित पार्षद झम्मन देवांगन सहित कार्यपालन अभियंता यू.के. रामटेके, अमृत मिशन के डीटीएल विकास मेगी, प्र.सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियंता अनिमेष चंद्राकर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here