Home समाचार जिला उद्योग व्यापार केंद्र महाप्रबंधक से मिले कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी

जिला उद्योग व्यापार केंद्र महाप्रबंधक से मिले कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी

57
0

राजनांदगांव (दावा)। जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैय्यद अफजल अली, शहर अध्यक्ष संजय रिझवानी, उपाध्यक्ष खिलेश्वर पाल ने व्यापार उधोग केंद्र के महाप्रबंधक बीपी वासनिक से मुलाकात की। जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैय्यद अफजल अली ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं के संबंध में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक से सरकार की औद्योगिक नीति, लघु उद्योग, स्वयं रोजगार पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जिले के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहचाने हेतु रूपरेखा तैयार की गईं जिसकी जानकारी देते हुए महाप्रबंधक बीपी वासनिक ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए उद्योग विभाग के माध्यम से ऋण वितरण व जागरूकता एवं मार्गदर्शन शिविर जिले के प्रमुख जगहों में लगाए जा रहे है।

सैय्यद अफजल ने कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार बनी है। लघु उद्योग के लिए संजीवनी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्योग जगत के लिए अभूतपूर्व व क्रांतिकारी निर्णय लिया है, जिससे व्यापार उद्योग जगत को नया आयाम मिलेगा और आर्थिक मंदी के मौहोल में सुधार हो रहा है। सैय्यद अफजल ने कहा कि राजनांदगांव जिला कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ लागातार व्यापारियों के हित में निरंतर कार्य करते आ रहे है। पिछले 15 वर्षों में व्यापार भटककर दिशाहीन स्थिति में था। जिले के प्रत्येक कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारिक जनप्रतिनिधि महत्वाकांक्षा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं एवं अंतिम छोर में निवासरत जिले के व्यापारिक साथियों को भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है, जिससे व्यापारिक समस्या का समाधान हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here