प्रबंधन ने टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ को दीपावली गिफ्ट देकर दिल जीता
राजनांदगांव (दावा)। मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था युगांतर पब्लिक स्कूल में चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक अजय सिंगी की उपस्थिति में दीपावली मिलन समारोह आयोजित हुआ। प्रबंध समिति ने विद्यालय के टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ को दीपावली गिफ्ट देकर दिल जीता। युगांतर के प्राचार्य से लेकर चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी तक का दीपावली गिफ्ट प्रदान कर सम्मान किया गया। युगांतर के सभी स्टाफ ने प्रबंधन की इस अनूठी पहल का स्वागत करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया। उन्होंने एक मत में कहा कि युगांतर को विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्था बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसके लिए हम सभी पूर्ण समर्पण और एकनिष्ठ होकर कार्य करेंगे और युगांतर का परचम विश्व में फहराएंगे।
दीपावली मिलन समारोह की शुरूआत प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा कि उन्होंने भारत के बड़े से बड़े संस्थान में काम किया है लेकिन उन्हें युगांतर जैसी प्रबंध समिति कहीं नहीं देखी, जो अपने टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ के प्रति इतनी सद्भावना रखती है। शिक्षक दिवस में सभी शैक्षणिक संस्थान अपने टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ का सम्मान करता है, लेकिन उन्होंने दीपावली त्योहार में इस तरह का उपहार वितरण पहली बार देखा है। युगांतर की इस तरह की अनोखी और सुन्दर पहल विश्व मानस पटल पर अनुपम है। इसी तारतम्य में विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी ने कहा कि विद्यालय के लिए टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रहा है। उनके सराहनीय कार्य के सामने यह उपहार बहुत छोटा है। उन्होंने युगांतर को विश्व मानस पटल पहुँचाने के लिए इसी तरह के समर्पण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सभी टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
दीपावली मिलन समारोह को निदेशक अजय सिंगी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास खुशी का दिया जलाने का रहा है। उन्होंने दीपावली की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के सेक्रेटरी विनय डड्ढा अपने बधाई संदेश में कहा कि युगांतर अपने टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ को अपने परिवार का हिस्सा मानता है। इसी तरह के विचार कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा ने रखते हुए बताया कि युगान्तर की टीम सबसे अद्वितीय है। नान टीचिंग स्टाफ में मेस प्रभारी खूबचन्द जोशी, निभू शर्मा, ट्रांसपोर्ट प्रभारी सुमन साहू, सुपरवाइजर गीता सिंह, वार्डन सुधीर सिंह, हेमंत राय, संध्या देवांगन, माधुरी तिवारी अपने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ सम्मानित हुए। समारोह का संचालन प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल व छात्रा पवित्रा उपाध्याय ने किया।