Home समाचार जन चौपाल बना एक ऐसा मंच, जहां आम जनता से लेकर खास...

जन चौपाल बना एक ऐसा मंच, जहां आम जनता से लेकर खास सबने रखी अपने बातें

65
0

० कलेक्टर ने जन चौपाल कार्यक्रम में सुनी जनसमान्य की समस्याएं
० जन चौपाल में 28 आवेदन प्राप्त
राजनांदगांव (दावा)।
जिला स्तर पर आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम अपने आप में बेमिसाल है। जनचौपाल कार्यक्रम के माध्यम से हर कोई सीधे कलेक्टर से संपर्क कर अपनी बात रखते हैं। जनचौपाल कार्यक्रम की सार्थकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कलेक्टर आम जनों की समस्या को तन्मयतापूर्वक सुनते हैं और उसके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हैं। आज जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में 28 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने जन चौपाल कार्यक्रम में आए एक-एक नागरिकों से रूबरू होकर उनकी समस्या को सुना। जन चौपाल कार्यक्रम में आज डोंगरगांव के तहसील कार्यालय में पदस्थ सेवानिवृत्त श्रीमती पुष्पा सलामी ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति की राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिया है। आवेदिका ने बताया कि वह 30 जून 2022 को सेवानिवृत्त हो गई है। कोरोना काल के दौरान बीमार पडऩे पर उनके द्वारा निजी चिकित्सालय में कोरोना का इलाज कराया गया है। जिसके चिकित्सा प्रति पूर्ति के लिए उनके द्वारा 1 वर्ष पूर्व में इलाज के दौरान हुए सभी प्रकार के दस्तावेज के साथ आवेदन लगाया गया है। 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी उनकी चिकित्सा प्रतिपूर्ति की राशि अभी तक नहीं मिली है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को आवेदन देते हुए निराकरण करने के लिए कहा। कलेक्टर के हाथों से आज किसानों को किसान किताब मिली। किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है। जिससे किसानों को राहत मिली है तथा आसानी से किसान किताब उपलब्ध हो रही है।

इसी प्रकार राजनांदगांव के वार्ड 35 कुंआ चौक निवासी मोहित ने 100 साल से अधिक समय तक काबिज आवासीय भूमि का पट्टा दिलाने संबंधी आवेदन दिया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बांकल के ग्रामवासियों ने आवारा पशुओं से हो रही परेशानी से निजात दिलाने, ग्राम पंचायत चंवरढाल के ग्रामीणों ने सरपंच द्वारा कराए जा रहे कार्य की अनियमितता की जांच कराने, सोमनी के श्रीमती सुखम बाई ने आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने संबंधी आवेदन दिया है। राजनांदगांव के रेवाडीह के बागेश्वर क्षेत्रवासियों ने ग्राम रेवाडीह एनएच राजनांदगांव में स्थित शिवनाथ राइस मिल से निकलने वाली हानिकारक धुँआ और प्रदूषण से जनजीवन पर पड़ रहे दुष्प्रभाव से निजात दिलाने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया है। कलेक्टर ने अधिकारियों को आवेदनों का परीक्षण कर समुचित निराकरण करने और नागरिकों को लाभान्वित करने कहा है। गौरतलब है कि विकेन्द्रित जन चौपाल अंतर्गत जिले के सभी अनुविभागों, विकासखंडों, जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों में जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जहां स्थानीय तौर पर लोगों की समस्याओं का समाधान होने से उनमें खुशी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here