राजनांदगांव (दावा)। भारतीय जनता पार्टी के नए जिलाध्यक्ष रमेश पटेल ने आज भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन और जनता के हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहता है।
उन्होंने कहा कि हम सभी मिलजुल कर जनता के हित में कार्य करेंगे और आने वाले समय में भूपेश सरकार के खिलाफ शंखनाद करते हुए कहा की आज हर वर्ग भूपेश सरकार की नीतियों से परेशान है, आने वाले समय में भाजपा कार्यकर्ता मिलजुल कर सरकार के खिलाफ लड़ेंगे। रमेश पटेल ने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद भी दिया। भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक को पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल,राजेंद्र गोलछा,सावन वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, तरुण लहरबानी,,रोहित चंद्राकर, अतुल रायजादा, नेता प्रतिपक्ष के किशुन यदु, कोमल सिंह राजपूत, शिव वर्मा एवं आभा तिवारी ने भी संबोधित करते हुए रमेश पटेल को जमीनी कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पहले भी चुनाव जीता जा चुका है, जमीनी कार्यकर्ता के अध्यक्ष बनने से आने वाले समय में सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बड़ा है और सभी मिलजुल कर आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला उपाध्यक्ष सावन वर्मा ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, एमडी ठाकुर, कोमल सिंह राजपूत, राजेंद्र गोलछा, राजेश श्यामकर, तरुण लहरबानी आभा तिवारी, इरफान खान, पवन मेश्राम, किशुन यदु, रवि सिन्हा, गोलू गुप्ता, गोलू सूर्यवंशी, उज्जवल कसेर, जय शर्मा, आकाश चोपड़ा, बंटी भाटिया, पारुल जैन, पूर्णिमा साहू आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बधाई देने कार्यकर्ताओं का तांता लगा
नवनियुक्त जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल को बधाई देने के लिए आज जिले भर के कार्यकर्ताओं का तांता लगा. सभी अपने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को पहले बधाई देने के लिए आतुर दिखे ।आज मानव मंदिर चौक में युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, पिछड़ा प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक मोर्चा, व्यापारी प्रकोष्ठ एवं सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह एवं उमंग के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते हुए रमेश पटेल का अभिनंदन और स्वागत किया तथा शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर खुशियां प्रकट करते हुए कार्यकर्ताओं ने पटाखे भी फोड़े और मिठाइयां भी खिलाई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेंद्र गोलछा, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, तरूण लहरवानी, आलोक श्रोती, मधु बैद, दीपक चौहान, शिव वर्मा, वि_ल पटेल, मणिभास्कर गुप्ता, आभा तिवारी, गीता साहू, पारुल जैन, मिथलेश्वरी वैष्णव, उज्जवल कसेर, आकाश चोपड़ा, गप्पू सोनकर, विजय राय, गोलू सूर्यवंशी, कमल सोनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।