Home समाचार मोतीपुर, रामनगर के लोगों को राहत पहुंचाने क्रॉसिंग में फुट ओवर ब्रिज...

मोतीपुर, रामनगर के लोगों को राहत पहुंचाने क्रॉसिंग में फुट ओवर ब्रिज बनाएं- मुदलियार

59
0

युवा आयोग अध्यक्ष ने की स्टेशन मास्टर से मुलाकात, आयुक्त से भी की चर्चा
राजनांदगांव (दावा)।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने बुधवार को मोतीपुर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर आ रही समस्याओं को लेकर राजनांदगांव रेलवे स्टेशन मास्टर आरके बर्मन से चर्चा की। मुदलियार ने कहा कि, यहां फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए ताकि कम से कम लोगों को पैदल इसे पार करने में तकलीफ न हो और उन्हें अंडरब्रिज के लिए लंबी दूरी तय करने निजात मिल सके। इसके लिए उन्होंने नगर पालिक निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी से भी फोन पर चर्चा की।

क्रॉसिंग बंद होने के चलते हो रही दिक्कतों को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों के बाद युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने इस मामले में पहल की है। उन्होंने इस संबंध में स्टेशन मास्टर से चर्चा की। इस दौरान मोतीपुर, रामनगर की दर्जनों महिलाएं और पार्षद मधुकर बंजारे व युवा शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ऐनी माखीजा भी मौजूद थे। मुदलियार ने कहा कि, मोतीपुर क्रॉसिंग बंद होने के बाद भी लोगों को मजबूरन इसे पार करना पड़ रहा है। हालही के दिनों में एक महिला और उसका बेटा ट्रेन से दुर्घटनाग्रस्त होते हुए बचे। यहां हादसे का डर बना हुआ है। यहां ट्रेने भी काफी समय तक खड़ी कर दी जाती है। क्रॉसिंग बंद होने के बाद तुलसीपुर की ओर का व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है और दुकानदारों की दिक्कतें बढ़ गई है। मुदलियार ने कहा? कि, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और निगम में भाजपा की पूर्ववर्ती सत्ता के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल कर असल में लोगों को राहत पहुंचाई जा सकती है।

उन्होंने कहा कि, महिलाओं की समस्या काफी ज्यादा है। उन्होंने रेलवे मास्टर से चर्चा में कहा कि, वे नगर पालिक निगम राजनांदगांव में मौजूद फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल मोतीपुर क्रॉसिंग में करे। इससे पैदल क्रॉसिंग पार करना आसान हो जाएगा और मोतीपुर, रामनगर और तुलसीपुर के हजारों परिवारों को राहत मिल सकेगी। युवा आयोग अध्यक्ष ने इस मामले में पहले करते हुए नगर पालिक निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी से भी फोन पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, नए बस स्टैंड से हटाए गए फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल मोतीपुर क्रासिंग में किया जाए। पार्षद मधुकर बंजारे ने भी पुरजोर यह मांग रखी। इस मांग पर स्टेशन मास्टर आरके बर्मन व आयुक्त ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here