Home समाचार जनता को ठगने वाला फरार संचालक के मामले में एफआईआर दर्ज पश्चात...

जनता को ठगने वाला फरार संचालक के मामले में एफआईआर दर्ज पश्चात होगी कार्रवाई…

172
0

शनिवार शाम बड़ी संख्या में पहुंचे शिकायतकर्ता…, किया जा रहा कलेक्शन
राजनांदगांव (दावा)।
सामान की खरीदी में 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट का प्रलोभन देकर रूपये जमा कराने वाले अमन टे्रडर्स के संचालक के फरार होने के पश्चात बड़ी संख्या में ठगी का शिकार होने वाले लोग अब लकीर पीटने के लिए बाध्य हो गये है। इन लोगों द्वारा शुक्रवार को अमन ट्रेडर्स तुलसीपुर के सामने जमकर हंगामा किया और वहां का ताला तोडक़र जमकर लूटपाट की। गनीमत है कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत कराया, नहीं तो ठगी के शिकार लोग दुकान को और भी क्षति पहुंचा सकते थे। इस मामले को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है और लोगों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच जारी कर दी है। सीएसपी ने बताया कि शनिवार की शाम कुछ लोग कोतवाली थाने पहुंचे थे। फिलहाल उनसे शिकयत ली जा रही है। एकत्र होने के पश्चात आरोपी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस कोतवाली थाने से निकली जानकारी के अनुसार शनिवार को उक्त ठगी के मामले में दर्जन भर लोग शिकायत लेकर आए थे फिलहाल इन शिकायत पत्रों को एकत्रित किया जा रहा है। बता दे कि तुलसीपुर में अमन ट्रेडर्स आडर्स सप्लायर के संचालक प्रो. पदमनाथ कलप्पन फर्म द्वारा फर्नीचर व इलेक्ट्रानिक सामान विक्रय करने का दुकान लगाया गया था। जहां आलमारी, सोफा, फर्नीचर, टी.वी., फ्रीज, बर्तन आदि खरीदने रोजाना 100 से 150 लोग पहुंच रहे थे। हर सामान बाजार भाव से आधी किमत में 50 प्रतिशत डिस्कांउट में देने की लालच देकर रूपये जमा किया जा रहा था। इसके लिए कूपन दी जा रही थी लेकिन सामान 15 दिनों के बाद मिलता था। शुरूआती दिनों में कुछ लोगों को डिस्काउंट में सामान दिया गय लेकिन बाद में आधी कीमत में सामान मिलने की लालच वाले रूपये जमा करने के बाद 15 दिनों का इंतजार करते रहे। इसी बीच लोगों की रूपये बटोर कर मौका देखते हुए अमन ट्रेडर्स का संचालक दुकान में ताला लगा कर फरार हो गया। इधर लोग संचालक के फरार होने पर माथा पीटते रह गये। कुछ लोगों ने तो शादियों में उपहार देने के लिए भी यहा सामान बुक किया था वे सभी संचालक के फरार होने पर हाथ मलते रह गये। इधर शहर के लोगों के ठगे जाने को लेकर पुलिस प्रशासन भी एक्टीव हो गया है। सीएसपी अमित पटेल के अनुसार ठगी के शिकार लोगों की शिकायत जमा की जा रही है। एफआईआर दर्ज होने के पश्चात मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि फरार संचालक की पहचान उत्तर भारत क्षेत्र के निवासी मनभावन के रूप में की गई है। इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here