Home समाचार सीबीएसई नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव को

सीबीएसई नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव को

80
0

0 देश, विदेशों की विजेता टीमें राजनांदगांव के दस बास्केटबॉल कोट में खेल का जौहर दिखाएंगी
0 देश के 20 क्लस्टर व शारजहां, ओमान, दुबई, सउदी अरब की टीमें आएंगी
राजनांदगांव(दावा)।
हॉकी की नर्सरी में अखिल भारतीय टूर्नामेंट के पहले इस बार बास्केटबॉल का जलवा बिखरेगा। इस वर्ष दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव को सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। जिला प्रशासन, दिग्विजय स्टेडियम समिति एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से इसके भव्य आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है।
राजनांदगांव को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी पहली बार दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिली है। दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के द्वारा इसके पूर्व दो बार स्कूल नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता और सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कर चुकी है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की प्राचार्या श्री मति निर्मला सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के भव्य आयोजन कि तैयारी शुरू की जा चुकी है। इसके लिए बास्केटबॉल कोर्ट पर सिंथेटिक कोटिंग का कार्य कराया जा रहा है। दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में इस प्रतियोगिता के मैचे. खेले जायेंगे।

यह स्पर्धा 30 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगी। यह स्पर्धा अंडर-19 खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में देश के 20 क्लस्टर की बालक-बालिका टीमें एवं पांच क्लस्टर विदेश के होंगे। इनमें शारजाह, ओमान, दुबई, सउदी अरब और एक अन्य देश की टीम शामिल होंगी। देश और विदेश के खिलाडिय़ों के आने से यहां खेल का एक अलग ही माहौल दिखाई देगा। एक टीम में 12 खिलाड़ी एवं कोच मेनेजर सहित 14 सदस्य होंगे। बालक-बालिका मिलाकर सभी क्लस्टर के हिसाब से लगभग 600 खिलाडिय़ों एवं अधिकारियों के आने की संभावना जताई गई है। इनके ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।

इस प्रतियोगिता के लिए दस ग्राउंड तैयार किए जा रहे श्रीमती निर्मला सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के 20 क्लस्टर की बालक- बालिका टीमें आएंगी। दिग्विजय स्टेडियम में दो इनडोर और आठ. आउटडोर के साथ ही डीपीएस में दो कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं। 9 लेयर के बास्केटबॉल कोर्ट तैयार हो रहे हैं। इस तरह करीब 10 कोर्ट में यह मैच होंगे। प्रतियोगिता हेतु स्कूल में दो बास्केटबॉल मैदान पर फ्लड लाईट लगाई गयी है एवं मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर खिलाडिय़ों व अन्य व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए अधिकारियों का दल रहेगा। इनके ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। श्रीमती निर्मला सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here