धान परिवहन में आएगी तेजी
राजनांदगांव(दावा)। ट्रक ड्राईवर एकता संगठन के तत्वाधान में पिछले तीन सप्ताह से अपने बीस सूत्रीय मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल अंतत: खत्म हो गई। ड्राईवर एकता संगठन व वाहन मालिकों के बीच प्रशासन की मध्यस्थता से हुई बैठक में ड्राईव्हरों की 5 हजार रूपये से अधिक वेतन दिये जाने ट्रक ड्राइवरों व वाहन मालिकों के बीच मांगे को लेकर समझौता हो जाने से अब सभी ड्राइवर काम पर लौट चलेंगे। ड्राइवरों के काम पर लौटते ही सोसायटियों में जाम धान के उठाव में तेजी आएगी। बता दे कि ड्राइवहरों के हड़ताल से धान का उठाव कार्य प्रभावित हो रहा था। अब परिवहन व्यवस्था सुचारू होगी।
ट्रक ड्राइवहर एकता संघ के जिला अध्यक्ष हेमनाथ देवांगन ने बताया कि जिन ट्रक ड्राइवरों का 5 हजार से कम वेतन है उन्हें पांच हजार रूपये प्रतिमाह व जिनका पांच हजार से अधिक है उन्हें 2 हजार की वृद्धि तथा 400 रूपये भत्ता दिया जाएगा। इसी तरह कण्डक्टरों को 4 हजार रूपये प्रतिमाह दिये जाने के आश्वासन के बाद ट्रक ड्राइवर व कण्डक्टर राजी हुए है। इसके अलावा यह भी बात सामने आई कि ड्राइवर अपनी स्वेच्छा से जिस वाहन मालिक की गाड़ी चलाना चाहे वह चला सकता है। इसमें वाहन मालिक की कोई उजर या आपत्ति नहीं होगी और न उन पर किसी प्रकार दबाव डाला जा सकेगा।
प्रशासन की मध्यस्थता से ट्रक डाईवर संगठन व वाहन मालिकों के बीच दो बार बैठक आयोजित हुई लेकिन दोनों बैठके बेनतीजा रही। ट्रक ड्राइवर व कण्डक्टर वेतन बढ़ाने भत्ता देने व बीमा का लाभ देने सहित अन्य मांगों को लेकर 20-22 दिन से हड़ताल पर डटे थे। इस बीच ठंड के दिन होने के बाद भी कलेक्ट्रेट के सामने फ्लाई ओवर के नीचे आयोजित धरना स्थला पर रात-दिन रहते व वही पर भोजन बनाते हुए डटे हुए थे। प्रशासन व वाहन मालिकों द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिये जाने से बेजार ट्रक ड्राइवरों ने 20 दिसम्बर को पार्री नाला नेशनल हाइवे में चक्का जाम की चेतावनी दी थी। इससे प्रशासन हरकत में आया और उक्त आन्दोलन के लिए बरती गई सतर्कता व सख्ती के चलते उसी दिन सुबह से ही ट्रक ड्राइवरों के मुखियाओं को उनके घरों से उठा लिए गये जिससे चक्काजाम नहीं हो सका बाद में प्रशासन के हस्तक्षेप से ट्रक ड्राइवरों व वाहन मालिकों के बीच कुछ मांगों पर सहमति बनने से संघ द्वारा उक्त हड़ताल खत्म कर दिया गया।