Home समाचार युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार को सीएम ने दी बधाई, जन्मदिन पर...

युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार को सीएम ने दी बधाई, जन्मदिन पर निवास में उमड़ी भीड़

75
0

मनरेगा के मजदूर, गौठान और किसानों के साथ साझा की खुशियां, बुजुर्गों का आशीष प्राप्त किया
राजनांदगांव(दावा)।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूरभाष पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रदेश के मंत्रियों व जिले के सभी विधायकों ने भी उन्हें बधाई प्रेषित की।

जिले के नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत व जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्यों सहित वरिष्ठ नेताओं ने भी मंगलकामनाओं के साथ मुदलियार को बधाई दी। बुधवार को सुबह से जी.ई. रोड स्थित उनके निज निवास में नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा रहा। पूरा दिन शुभकामनाओं का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान उनके निज निवास सहित कई स्थानों पर जन्मदिन मनाया गया। जी.ई. रोड पर युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष एनी माखीजा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में आतिशबाजी के बीच युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार ने केक काटा। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महासचिव चेतन भानुशाली, नितिन बत्रा, अमित कुशवाहा सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।

मुदलियार इस मौके पर हर वर्ष की तरह इस बार भी नक्सल पीडि़त बच्चों के बीच पहुंचे। भावुक मुदलियार ने यहां बच्चों के बीच अपने जन्मदिन की खुशियां साझा करते हुए केक काटा और उन्हें खेल सामग्री वितरित की। इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान ने निज निवास पहुंचकर मुदलियार को शुभकामनाएं दी। वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शरद अग्रवाल, राजा माखीजा, राजू डागा सहित अन्य पदाधिकारियों व व्यवसायियों ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। मॉर्निंग क्लब के सदस्यों के साथ ही विभिन्न खेल संगठन के पदाधिकारी भी मुदलियार के निवास पहुंचे थे। जहां उन्होंने सभी का आत्मीय स्वागत करते हुए बधाईयों के लिए आभार जताया। मयूर होटल में पेट्रोल पंप डिलर एसोसिएशन ने भी युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार का अभिनंदन किया। नगर पालिक निगम में केक काटकर मुदलियार का जन्मदिन मनाया गया। यहां निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता (पप्पू) और शहर कांग्रेस अध्यक्ष व निगम के वरिष्ठ पार्षद कुलबीर सिंह छाबड़ा के साथ पार्षदों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार ने केक खिलाकर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। जनपद पंचायत में उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, जनपद सदस्य टींकू साहू के नेतृत्व में जनपद सदस्यों सहित सरपंचों ने मुदलियार का स्वागत किया। इस दौरान मुदलियार ने कहा कि, सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नवा छत्तीसगढ़ गढऩे की मंशा को लेकर हम सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना है।
जन्मदिन के अवसर पर मुदलियार शहर के मोहारा वार्ड में राजेंद्र सिन्हा सहित वार्डवासियों के बीच पहुंचे जहां नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया। उन्होंने यहां बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। साथ ही युवाओं की शुभकामनएं स्वीकारते हुए मुंह मीठा किया।

ग्राम हल्दी में भी उन्होंने ओबीसी कांग्रेस के नेता विरेंद्र चंद्राकर, लक्ष्मण साहू सहित अन्य पदाधिकारियों व ग्रामीणों के साथ समय बिताया। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढोढिय़ा में मुदलियार मनरेगा योजना में कार्यरत ग्रामीणों के बीच पहुंचे। सरपंच डीलू साहू के साथ अन्य कांग्रेसियों ने भी उनसे मुलाकात की। यहां उन्होंने बुजुर्गों का आशीष प्राप्त करते हुए सभी मजदूरों से बातचीत कर उनका हाल जाना। ग्राम भर्रेगांव में राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों के बीच पहुंचे मुदलियार ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी ली और उनका मुंह मीठा कराया। इस दौरान सरपंच श्रीमती एकता चंद्राकर व ग्रामवासी भी मौजूद थे। युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार ने ग्राम सुरगी के धान उपार्जन केंद्र में किसानों और ग्रामीणों से चर्चा की और धान खरीदी की जानकारी ली। ग्राम सुरगी में हेमंत साहू व वरिष्ठ कांग्रेसी भी मौजूद थे।

ग्राम अंजोरा में वृंदावन गौठान में गौठान समिति के सदस्यों और ग्रामीणों की मौजूदगी में युवा आयोग अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया गया। युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार के जन्मदिन के मौके पर ग्राम सोमनी में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुदलियार के यहां पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सोमनी चौक में आतिशबाजी की। ललित कुमरे, टींकू साहू, विक्की साहू, मोहनीश धनकर, हेमचंद यादव सहित अन्य मौजूद रहे। कन्हारपुरी में भी उन्होंने ग्रामीणों के साथ समय बिताया और बधाईयां स्वीकार की। ग्राम मोखला में ग्रामीणों की मौजूदगी में मुदलियार ने केक काटा। युवराज भारती, सीताराम श्रीवास, देंवेंद्र साहू, रमेश साहू व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आतिशबाजी के साथ हुआ स्वागत
ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहर में भी कई स्थानों पर युवा आयोग अध्यक्ष का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया। महामाया चौक में आशीष साहू और उनके साथ मौजूद युवाओं ने मुदलियार का अभिनंदन करते हुए आतिशबाजी और नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया। नंदई-कुंआ चौक में भी राज और दूसरे युवाओं ने मुदलियार का जन्मदिन मनाया। इसी तरह चिखली में लेखू यादव, सोनू साहू और उनके साथ मौजूद युवाओं ने भी कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें युवा आयोग अध्यक्ष मुदलियार शामिल हुए। शंकरपुर के बजरंग चौक में रॉबीन गॉटलीब, मनीष सिन्हा, प्रेम सिन्हा, राजा चौहान, करण रगड़े, अज्जू सोनवानी सहित युवाओं ने मुदलियार की मौजूदगी में पटाखे फोडक़र खुशी जाहिर की। गुड़ाखू लाईन में जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष राजिक सोलंकी, शफी खान के साथ नेताओं-कार्यकर्ताओं ने मुदलियार के जन्मदिन का जश्न मनाया। पुराना बस स्टैंड में सोनू सोनपिपरे व अन्य युवाओं ने मुदलियार से केक कटवा कर उन्हें बधाईयां दी। दिग्विजय कॉलेज चौक में एनएसयूआई नेता राजा यादव व अन्य पदाधिकारियों ने मुदलियार के जन्मदिन मनाते हुए उनका मुंह मिठा करवाया। इस अवसर पर सिंधी अकादमी सदस्य अशोक पंजवानी, राकेश जोशी, मामराज अग्रवाल, प्रेम रुपचंदानी, महेंद्र बहादुर सिंह, अभिषेक यादव, तारक साहू सहित अन्य मौजूद कांग्रेस पदाधिकारी, नेता व युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here