Home समाचार हफीज खान ने कलेक्टर से की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा

हफीज खान ने कलेक्टर से की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा

57
0

अल्पसंख्यकों के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु दिया ज्ञापन
राजनांदगांव(दावा)।
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान ने अपनी नियुक्ति के बाद अपने सहयोगियों नगर निगम चेयरमैन मधुकर बंजारी, नगर निगम वरिष्ठ सभापति समद खान, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा, शहर कांग्रेस संयुक्त महामंत्री मनीष गौतम, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गेमू कुंजाम, विनोद बमभोले सहित प्रथम बार जिला कलेक्टर डोमन सिंह से भेंट करने पहुंचे। साथ ही अल्पसंख्यकों के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इसके पश्चात सभी ने जिला कलेक्टर से जिलेभर में चल रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की। जिसमें कलेक्टर ने विस्तृत जानकारी दी व कई ऐसे कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिनकी प्रदेशभर में सराहना हुई है। साथ ही प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का जो लाभ जनता तक पहुंच रहा है, उसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवाओं से लेकर मजदूरों तक की शिक्षा, हर एक वर्ग को योजनाओं का लाभ दिलाने प्रयासरत हैं।

अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान ने इस मौके पर कहा कि निश्चित ही जिला कलेक्टर डोमन सिंह व पूरे जिला प्रशासन का कार्य सराहनीय है। जिस प्रकार की सजगता और लगातार निरीक्षणों के माध्यम से व्यवस्था सुधार कर रहे हैं, वह भी सराहनीय है। आज उन्हें अल्पसंख्यकों के लिए चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में ज्ञापन दिया गया है। जिसमें छात्रवृत्ति, पूरक पोषण, स्वास्थ्य परीक्षण, शिक्षा, स्वरोजगार योजना, तकनीकी प्रशिक्षण, कई प्रकार की ऋण सुविधा, आवास योजना आदि कई योजनाएं हैं। साथ ही प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here