Home समाचार लोक निर्माण विभाग को दिखाया भ्रष्टाचार का आईना

लोक निर्माण विभाग को दिखाया भ्रष्टाचार का आईना

62
0

राजनांदगांव(दावा)। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में लोक निर्माण में अनोखा प्रदर्शन करते हुए हाथों में नारे लिखी तख्तियां और आईना लेकर विभाग का घेराव कर, कार्यपालन अभियंता को भ्रष्टाचार का आईना दिखाया, जिसमें ठेकेदार से कमीशन लेने वाले भ्रष्टाचारियों का चेहरा साफ दिखाई दिया।

जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश महासचिव और कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में चित्रकोट कस्ंट्रक्शन कंपनी दुर्ग द्वारा बेलरगोंदी से सीताकासा तक सडक़ का निर्माण निम्न स्तर के जीएसबी, डब्लयूबीएम, डामर जैसे मटेरियल से किया गया है, जो गुणवत्ताहीन है। जनता कांग्रेस द्वारा इसकी जांच को लेकर बीते माह शिकायत की गई थी, मगर ठेकेदारों से कमीशन डकार, भ्रष्टाचार कर कुंभकर्णी नींद में सो रहे कार्यपालन अभियंता ने आज दिनांक तक हमारे समक्ष कोई जांच नहीं करवाई है। इसलिए ठेकेदार से कमीशन खाने वाले विभाग को भ्रष्टाचार का आईना दिखाया, जिसमें कमीशनखोर भ्रष्टाचारियों का चेहरा साफ देखा जा सकता है। बेलरगोंदी से सीताकासा तक सडक़ की जीएसबी की मोटाई और ग्रेडियेशन की जांच एडब्ल्यूएमएम की मोटाई एवं ग्रेडियेशन की जांच, डामर की मोटाई ग्रेडियेशन और मात्रा की जांच मेरे समक्ष करवाए जाने की मांग की गई है। निम्न बिंदुओं पर जांच नहीं होने पर हमारा क्रमबद्ध प्रदर्शन जारी रहेगा। शहर जिलाध्यक्ष शमशुल आलम ने कहा कि लोक निर्माण विभाग अब भ्रष्टाचार निर्माण विभाग बन के रह गया है, यहां रोज नए-नए भ्रष्टाचार का उजागर होता है, हम हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहे है और आगे भी उठाते रहेंगे।

जनता कांग्रेस छग (जे) जब-जब कहीं पर भी गरीबों, मजदूरों, किसानों और महिलाओं को परेशानी हुई है, तब-तब उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई को लड़ा है और आगे भी लड़ेगी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल, शहर जिलाध्यक्ष शमशुल आलम, विनोद पुराम, हेमंत साहू, रामसिंघ निषाद, जसवंत साहू, लोकेश्वर साहू, सुखदेव साहू, देवेंद्र कंवर, अजीत चंद्रवंशी, नंदकिशोर साहू, गिरधारी कोर्राम, खिलवान साहू, कमल यादव, हितेंद्र साहू, अनिल, गोविंद, हरीश, अमित, विजेंद्र, कमलेश, सागर, सूरज, किशन, हीरा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here