62 से 35 बच्चों ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से जीते मैडल… इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए भी हुए चयनित
राजनांदगांव (दावा)। महाराष्ट्र के पुर्ण में आयोजित अबेकस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शहर के पिनेकल इंस्टिटयूट में पढऩे वाले बच्चों ने अबेकस गणित मेें श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीत हासिल किया वही गणित के क्षेत्र में संस्कारधानी नगरी का नाम उंचा उठाया है। पिनेकल इंस्टिटयूट के इन बच्चों की उक्त उपलब्धि से इंस्टिटयूव के संचालक दम्पत्ति व शिक्षिकाओं सहित पालकों ने भी गौरवान्वित महसूस करते हुए बच्चों को बधाई दी है।
अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित बच्चे
पिनेकल इस्टिट्यूट के इन बच्चों के माध्यम से शहर सहित संस्था को मिले गौरव के मद्देनजर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा व तनुश्री शर्मा सहित इंस्टीट्यूट स्टाफ के सुश्री माधवी यदू, स्नेहल सिंग, वर्षा जैन, शाहिन नाज द्वारा लिए गये प्रेसवार्ता में बताया गया कि पुणे में आयोजित अबेकस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर से लगभग दो हजार बच्चों ने भाग लिया था जिसमें राजनांदगांव के पिनेकल इंस्टीट्यूट के 62 बच्चों ने अबेकस गणित का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसमें से 35 बच्चों ने सफलता प्राप्त कर शहर व राज्य का नाम रौशन किया। डायरेक्टर दम्पत्ति ने बताया कि इन विजेता बच्चों का इंटरनेशनल अबेकस प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इससे संस्था व बच्चों के अभिभावकजन गर्व की अनुभूति कर रहे है।
गणित के जटिल जोड़-घटाने में माहिर
प्रेसवार्ता में बताया गया कि शहर में गांधी चौक के समीप स्थित पिनेकल इंस्टीट्यूट में अबेकस गणित व वैदिक गणित के सम्बंध में विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे वे बहुत कम समय में गणित के जटिल जोड़-घटाओं के प्रश्नों का उत्तर चंद सेकेण्ड में दे देते है। इंस्टीट्यूट में शहर के लगभग सभी स्कूलों के 300 बच्चे कोचिंग कर रहे है। डायरेक्टर अभिषेक व तनुश्री शर्मा ने बताया कि उनके इंस्टीट्यूट में गरीब परिवार वाले बच्चों को भी नि:शुल्क कोचिंग दिया जाता है। साथ ही यह भी बताया गया कि उनके इंस्टीट्यूट में देश के लगभग सभी राज्यों के भी बच्चे आनलाइन के माध्यम से कोचिंग प्राप्त कर रहे है।
पुणे में आयोजित उक्त राष्ट्रीय स्तर की अबेकस प्रतियोगिता के बारे में डायरेक्टर तनुरी ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों को 5 मिनट में 100 प्रश्न हल करने होते है, किन्तु पिनेकल के अबेकस गणित में माहिर बच्चों ने 3 मिनट में ही सारे प्रश्नों का हल कर दिया। कुछ ही समय में बच्चों ने सारे सवालों का मौखिक जवाब देकर लोगों को चंकित कर दिया।
प्रेसवार्ता में उक्त बच्चों की अभिभावकजन भी उपस्थित थी जिनमें से श्रीमती अनुराधा पोद्दार, सुवर्णा महादानी, रूचि जैन, परमजीत कौर, जसपाल सिंह कण्डा ने पिनेकल इंस्टिट्यूट के कोचिंग की खांसी प्रशंसा की तथा कहा कि संस्था के डायरेक्टर दम्पत्ति बेस्ट मोटिवेंटर व बेस्ट मेंटोर है। प्रेसवार्ता में पुणे में सफलता हासिल करने वाले दक्ष बघेल, रूचि ओस्तवाल, मनकरण कौर, श्लोक संदीप महादानी, अध्यात्म बैद, हित जैन, असफिया नाज, रेहत बग्गा, अथर्व शुक्ला, अतुल्य साव, मंथन ठक्कर सहित सभी बच्चे उपस्थित थे। जिनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।