Home समाचार साहू समाज संगठित एवं शिक्षित समाज – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

साहू समाज संगठित एवं शिक्षित समाज – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

63
0

साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल
साहू समाज के सामाजिक भवन के लिए 30 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की, दलेश्वर की पहल पर दुबेलिया तेली समाज के लिये 15 लाख की हुई घोषणा
खैरागढ़ (दावा)।
जिला साहू समाज का शपथ ग्रहण समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल व खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, केन्द्रीय बैंक के जिला अध्यक्ष नवाज खान, केन्द्रीय बैंक दुर्ग के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष रामखिलावन साहू, महामंत्री लखन साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती शीलू साहू, उपाध्यक्ष मोहन कुमारी, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, विप्लव साहू, नपा अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी, जनपद अध्यक्ष लीला प्रकाश मंडावी, पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती मीरा चोपड़ा, प्रदेश कांग्रेस सचिव नीलेन्द्र शर्मा, समाजसेवी गुलाब चोपड़ा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, छुईखदान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार पटेल, गंडई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश साहू, मुढ़ीपार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल साहू सहित साहू समाज के पदाधिकारीगण मौजूद रहे. सर्वप्रथम मुख्यमंत्री श्री बघेल ने साहू समाज की अधिष्ठात्री माता कर्मा की पूजा-अर्चना की तत्पश्चात मकर संक्रांति के अवसर पर नील गगन में गुब्बारों से बंधा पतंग छोड़ा गया तथा मुख्यमंत्री ने इस दौरान पतंग भी उड़ाई तदोपरांत जिला साहू समाज की पत्रिका का मुख्यमंत्री सहित अतिथियों ने विमोचन किया.

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई पदाधिकारियों को शपथ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने जिला साहू समाज के अध्यक्ष टीलेश्वर साहू सहित समस्त पदाधिकारियों को पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई. इससे पहले समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. समय अधिक होने तथा शाम के समय हेलीकॉप्टर के उड़ान में परेशानी न हो इसके चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संक्षिप्त रूप में संबोधित करते हुये सर्वप्रथम सभी नागरिकों को मकर संक्रांति की बधाई दी. उन्होंने कहा कि नवीन जिला पदाधिकारियों के आग्रह पर आज खैरागढ़ आना हुआ है. साहू समाज लगातार समाजसुधार की दिशा में निरंतर प्रयासरत है जो पिछड़ा वर्ग के सबसे बड़े समाज हैं. कल की तारीख में 97 लाख मिट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है तथा 20 हजार करोड़ रूपये सीधे किसानों के खाते में पहुंच चुका है.

पूरे प्रदेश में किसान समृद्धि की ओर अग्रसर है तथा संस्कृति को लेकर भी आगे बढ़ रहे हैं. प्रदेश के सभी किसान प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. उन्होंने जिला साहू समाज के अध्यक्ष टीलेश्वर साहू की मांग पर सामाजिक भवन के लिये 30 लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा की साथ ही पूर्व में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू की ओर से दुबेलिया साहू समाज के लिये 15 लाख रूपये की घोषणा की. इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने मुख्यमंत्री के समक्ष समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का आव्हान करते हुये कहा कि अब प्रदेश में समाज की विधवा महिलाओं को तालाब जाकर चूड़ी तोडऩे की प्रथा निर्वहन की आवश्यकता नहीं वहीं मृत्यु भोज को बंद करने की दिशा में समाज सामथ्र्य अनुसार केवल दाल, चांवल, सब्जी का ही भोज करायेगा और अतिरिक्त महंगे भोज से दूर रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश साहू समाज संगठित होकर कुरीतियों को दूर करने के साथ ही समाज में राजनीतिक रूप से होने वाले चुनाव की प्रथा को भी बंद करेगा ताकि चुनाव के दौरान हो रही खरीद-फरोख्त से समाज दूर रह सके. जिला अध्यक्ष टीलेश्वर साहू ने कहा कि साहू समाज को संगठित करने का काम पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है, आज पार प्रमुख, ग्राम प्रमुख सभी नवीन जिला निर्माण की खुशी में उत्साहित होकर काम कर रहे हैं. प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना का समाज के सभी लोग लाभ ले रहे हैं. श्री साहू ने कहा कि जिले में साहू समाज की जनसंख्या लगभग 75 हजार है, उन्होंने साहू समाज के सामाजिक भवन व कर्मा छात्रावास के लिये 5 करोड़ रूपये की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी. सहित समाज के अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया.

इस अवसर पर साहू समाज के कोषाध्यक्ष हेमूदास साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती लिमेश्वरी साहू, शत्रुहन साहू, राजनीति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर साहू, तहसील अध्यक्ष गिरधारी साहू, महामंत्री नूनकरण साहू, छुईखदान तहसील अध्यक्ष रामबिलास साहू, गोपाल साहू, परमानंद साहू, मिनेश साहू, बिसेशर साहू, भुनेश्वर साहू, दिनेश साहू, लीला साहू, रामा साहू, देवीदीन साहू, मानस साहू सहित अन्य मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here