भेंट-मुलाकात : जिला-रायपुर, अभनपुर विधानसभा, ग्राम तामासिवनी
मुख्यमंत्री से बात करते हुए श्रीमती शीला चंद्रा ने बताया कि 2020 से गांव में गौठान की शुरुआत हुई है। 60 हजार रुपए का लोन लेकर वर्मी कंपोस्ट बनाने की शुरुआत की थी और अब तक 22 सौ क्विंटल खाद का उत्पादन कर चुके हैं, जिसके एवज में 70 हजार रुपए की आमदनी हुई है और एक लाख 45 हजार रुपए का बोनस शासन की ओर से मिला है। इस तरह से कुल 8 लाख 45 हजार रुपए का मुनाफा हुआ है।
शीला ने बताया कि मुर्गी पालन बटेर पालन से समूह ने 90 हजार रुपए और मछली पालन से 45 हजार रुपए की आमदनी हुई है।