मोदी सरकार की देश के कई शहरों को स्मार्ट सिटी में तब्दील करने की योजना अब साकार होने वाली है. क्योंकि आगरा, वाराणसी, चेन्नई, पुणे और अहमदाबाद समेत 22 शहरों में नागरिकों को
स्मार्ट सिटी मिशन (Smart Cities Mission) के तहत बेहतर सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएंगी. इन 22 शहरों में अगले महीने तक सरकार के महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत चल रहे सभी प्रोजेक्ट्स को पूरा कर लिया जाएगा.
न्यूज एजेंसी पीटीई के अनुसार, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस मिशन के तहत फिर शेष 78 शहरों में चल रही परियोजनाओं को अगले तीन-चार महीनों
में पूरा कर लिया जाएगा.
अगले महीने से ये शहर कहलाएंगे ‘स्मार्ट सिटीज’
मार्च तक जिन 22 शहरों में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सभी परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी, उनमें भोपाल, इंदौर, आगरा, वाराणसी, भुवनेश्वर, चेन्नई, कोयम्बटूर, इरोड, रांची, सलेम, सूरत, उदयपुर, विशाखापत्तनम, अहमदाबाद, काकीनाडा, पुणे, वेल्लोर, पिंपरी-चिंचवाड़ , मदुरै, अमरावती, तिरुचिरापल्ली और तंजावुर शामिल हैं.
मंत्रालय के अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”हम मार्च तक 22 स्मार्ट शहरों को पूरा कर लेंगे क्योंकि इन शहरों में परियोजनाएं अंतिम चरण में हैं. अगले तीन-चार महीनों में हम बाकी शहरों का परियोजना कार्य पूरा कर लेंगे.