Home देश ‘थोक के भाव’ बढ़ी रिटेल महंगाई, दिसंबर में थी 5.72 फीसदी, जनवरी...

‘थोक के भाव’ बढ़ी रिटेल महंगाई, दिसंबर में थी 5.72 फीसदी, जनवरी में हुई 6.52%

38
0

जनवरी में खुदरा महंगाई दर में वृद्धि हुई है. जनवरी में खुदरा महंगाई दर 6.52 फीसदी पर पहुंच गई है. यह 3 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. इससे पहले दिसंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर एक साल के सबसे निचले स्तर 5.72 फीसदी पर आ गई थी. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा 13 फरवरी को जारी किए गए आंकड़ों में यह बात सामने आई है.

इसके साथ ही महंगाई एक बार फिर रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से ऊपर चली गई है. यह भारतीय रिजर्व बैंक की 6 फीसदी की अपर लिमिट के पार है. बता दें कि आरबीआई मौद्रिक नीति पर विचार करते समय मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति पर गौर करता है. केंद्रीय बैंक को मुद्रास्फीति 2 फीसदी घट-बढ़ के साथ 4 फीसदी पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है.

जनवरी 2022 में 6.01 फीसदी थी महंगाई दर
कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित महंगाई दिसंबर में 5.72 फीसदी और जनवरी 2022 में 6.01 फीसदी थी. खाद्य पदार्थों की महंगाई दर जनवरी में 5.94 फीसदी रही जो दिसंबर में 4.19 फीसदी थी. इससे पहले, खुदरा महंगाई अक्टूबर महीने में उच्च स्तर 6.77 फीसदी पर थी.

दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की वृद्धि घटकर 4.3 फीसदी पर
गौरतलब है कि देश के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (Industrial Production) की वृद्धि दिसंबर, 2022 में घटकर 4.3 प्रतिशत रह गई है. नवंबर, 2022 में इंडस्ट्रियल प्रोडक्श 7.3 फीसदी बढ़ा था. शुक्रवार (10 फरवरी) को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली थी. हालांकि, सालाना आधार पर तुलना की जाए, तो इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की वृद्धि बढ़ी है. दिसंबर, 2021 में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन एक फीसदी बढ़ा था.

नेशनल स्टैटिकल ऑफिस यानी एनएसओ (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर, 2022 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के प्रोडक्शन में 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. एक साल पहले इस क्षेत्र का प्रोडक्शन 0.6 फीसदी बढ़ा था. नवंबर, 2022 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के प्रोडक्शन में 6.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here