Home देश एलएसी के ताज़ा हालात को लेकर भारत और चीन के बीच हुई...

एलएसी के ताज़ा हालात को लेकर भारत और चीन के बीच हुई बड़ी बैठक, जानें क्या हुई बात

133
0

भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के मौजूदा हालात को लेकर बुधवार को बड़ी बैठक हुई. एलएसी को लेकर दोनों देशों के बीच ये 26वीं बैठक थी, जो बीजिंग में हुई. इस दौरान दोनों पक्ष ने एलएसी के ताज़ा हालात की समीक्षा की और एलएसी में बाक़ी बचे विवादित हिस्सों से सैनिकों की वापसी के प्रस्ताव पर चर्चा हुई.

इस बैठक में भारत की तरफ से पूर्वी एशिया विभाग के संयुक्त सचिव ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की, तो वहीं चीन की तरफ़ से सीमा एवं समुद्री मामलों के महानिदेशक और चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने शिरकत की.

बता दें कि वर्ष 2019 में एलएसी को लेकर हुई आमने-सामने की बैठक के बाद ये पहली मीटिंग है. दरअसल 2019 से लेकर 2022 के बीच कोरोना वायरस महामारी के चलते सारी मीटिंग्स वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये हुई थी. ताज़ा बैठक के बाद दोनों देशो के बीच 18वीं कोर कमांडर स्तर की बातचीत को जल्द आयोजित करने पर सहमती बनी.

इस बैठक को लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘सैनिकों की वापसी ‘पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के पास शांति और स्थिरता की बहाली में मदद करेगी और द्विपक्षीय संबंधों में सामान्य स्थिति की बहाली के लिए स्थितियां पैदा करेगी.’

इस बयान में साथ ही कहा गया है, ‘मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल के अनुसार इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए वे जल्द से जल्द वरिष्ठ कमांडरों की बैठक के अगले (18वें) दौर को आयोजित करने पर सहमत हुए.’ इस बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से चर्चा जारी रखने पर सहमत हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here