Home देश मार्च में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? जानें से पहले चेक कर लें...

मार्च में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? जानें से पहले चेक कर लें लिस्ट, 31 में से 12 दिन है छुट्टी, नहीं होगा कामकाज

65
0

मार्च का महीना हर लिहाज से बेहद अहम माना जाता है. साल भर में हुए सभी खर्च का ब्यौरा या हिसाब-किताब 31 मार्च तक देना होता है. 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होता है. 1 मार्च से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब पर होगा. मार्च के ही महीने में होली के साथ कई और त्यौहार भी हैं. जिसके चलते सरकारी से लेकर प्राइवेट क्षेत्र में कई अवकाश होने वाले हैं. बैंकों में भी इस महीने कई छुट्टियां होने वाली हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक में कोई काम है तो छुट्टियों की इस लिस्ट को चेक करने के बाद ही जाएं, वरना बिना काम हुए ही वापस लौटना पड़ेगा.

भारत में बैंक त्योहारों, अन्य राजपत्रित अवकाशों सहित कई मौकों पर बंद रहेंगे. बता दें कि इस साल मार्च के महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों, विदेशी बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय बैंकों की शाखाएं आरबीआई द्वारा आधिकारिक तौर पर अधिसूचित छुट्टियों पर बंद रहेंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी आप बैंक संबंधित अपने काम आसानी से कर सकते हैं. ऑनलाइन सेवा का लाभ लेकर घर बैठे बैंक से जुड़े सभी कार्यों को निपटा सकते हैं. यह फैसिलिटी 24 घंटे चालू रहेगी.

मार्च में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
03 मार्च- चापचर कुट (आइजोल, मिजोरम)
05 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे
07 मार्च- होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा (बेलापुर, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद – तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, रांची और श्रीनगर क्षेत्र)
08 मार्च- होली- धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन (अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला,
09 मार्च- होली (पटना)
11 मार्च- दूसरा शनिवार
12 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे
19 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे
22 मार्च- गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/बिहार दिवस/साजिबु नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र (बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद – तेलंगाना, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, श्रीनगर)
25 मार्च- चौथा शनिवार
26 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे
30 मार्च- श्री राम नवमी- (अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद – तेलंगाना, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, शिमला).

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here