Home देश बाजार ने बनाई बढ़त, 60 हजार की तरफ बढ़ा सेंसेक्‍स, आज कहां...

बाजार ने बनाई बढ़त, 60 हजार की तरफ बढ़ा सेंसेक्‍स, आज कहां पैसे लगा रहे निवेशक

64
0

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने पिछले कारोबारी सत्र में आई गिरावट से उबरते हुए आज बढ़त बनाई और सेंसेक्‍स एक बार फिर 60 हजार की ओर बढ़ता दिख रहा है. निवेशकों ने आज शुरुआत से ही खरीदारी पर जोर दिया और लगातार निवेश करते रहे. पिछले सत्र में बाजार गिरावट पर बंद हुआ था. ग्‍लोबल मार्केट में भी आज दबाव दिख रहा, लेकिन घरेलू निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव बना हुआ है.

सेंसेक्‍स आज सुबह 59 अंकों की तेजी के साथ 59,347 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 10 अंक गिरकर 17,383 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. अभी तक दबाव में दिख रहे निवेशक आज खुलकर पैसे लगा रहे और लगातार निवेश से सुबह 9.50 बजे सेंसेक्‍स 138 अंक चढ़कर 59,426 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 38 अंक चढ़कर 17,430 पर कारोबार करने लगा.

किन शेयरों ने दिलाया मुनाफा
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही कई शेयरों पर दांव लगाया और जमकर निवेश किया. सबसे ज्‍यादा उछाल आज Adani Enterpris में दिख रहा और यह स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गया है. इस स्‍टॉक में 2.44 फीसदी का उछाल दिख रहा है. गिरावट के मोर्चे पर देखें तो Hindalco आज टॉप लूजर बन गई है और इसमें 1.24 फीसदी का नुकसान दिख रहा है.

किस सेक्‍टर में दिखी तेजी
आज के कारोबार को सेक्‍टरवार देखें तो निफ्टी ऑटो और मीडिया में सबसे ज्‍यादा उछाल दिख रहा है. मीडिया में जहां 0.8 फीसदी का उछाल है, वहीं ऑटो इंडेक्‍स में 1 फीसदी की तेजी है. गिरावट वाले इंडेक्‍स को देखा जाए तो निफ्टी फार्मा में 1 फीसदी और मेटल इंडेक्‍स में 1 फीसदी का नुकसान दिख रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 और स्‍मॉलकैप 100 पर भी आज 0.3 फीसदी का उछाल दिख रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here