Home देश 1 दिन में कोरोना के 500 नए केस मिलने से हड़कंप, 114...

1 दिन में कोरोना के 500 नए केस मिलने से हड़कंप, 114 दिनों बाद फिर खतरे की आहट!

119
0

कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो पिछले साल जून-जुलाई में महामारी के पिछले उछाल के बाद से संक्रमण में सबसे लंबे समय तक होने वाली निरंतर वृद्धि है.

दक्षिण के राज्यों ने बढ़ाई चिंता
टीओआई में प्रकाशित खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों में कोरोना के ताजा मामलों का तेजी से बढ़ना जारी है. शनिवार को समाप्त पिछले सात दिनों में, तीन राज्यों कर्नाटक (584), केरल (520) और महाराष्ट्र (512) में कोरोना के 500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस अवधि के दौरान कम से कम 100 नए मामले दर्ज करने वाले राज्यों में, गुजरात में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई. यहां कोविड मरीज चार गुना बढ़ गए हैं. प्रदेश में पिछले सात (मार्च 5-11) दिनों में कोरोना मरीजों की तादाद 190 पहुंच गई है, जबकि यह संख्या उसके पिछले सात दिनों (फरवरी 26-मार्च 4) में सिर्फ 48 थी.

दिल्ली में साप्ताहिक कोरोना मामले 100 से कम
इसी अवधि में महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में 86%, तमिलनाडु में 67% (224 मामले) और तेलंगाना में 63% (197 मामले) वृद्धि दर्ज की गई. कई अन्य राज्यों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन साप्ताहिक संख्या अभी भी 100 से नीचे है. उदाहरण के लिए, दिल्ली में पिछले सात दिनों में कोरोना के नए मामलों की तादाद 72 से बढ़कर 97 तक पहुंची है.

कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा नहीं
भारत में पिछले 11 दिनों में कोरोना के दैनिक मामलों का सात दिन का औसत दोगुना हो गया है. 28 फरवरी को यह संख्या 193 थी, जो बढ़कर 11 मार्च को 382 तक पहुंच गया. महीने की शुरुआत में, कोरोना मामलों के दोगुने होने की दर 16 के करीब थी, जो यह दिखाता है कि हाल के दिनों में मामले तेज गति से बढ़े हैं. पिछले कुछ समय से साप्ताहिक मौत का आंकड़ा 10 से नीचे बना हुआ है. भारत में पिछले दो सप्ताह में कोरोना से छह मौतें हुई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here