Home देश कोरोना के बढ़ते केसों पर कांग्रेस गंभीर, सांसदों की बैठक में उठाया...

कोरोना के बढ़ते केसों पर कांग्रेस गंभीर, सांसदों की बैठक में उठाया यह अहम कदम, हर MP से सख्‍ती से कह दिया गया…

123
0

देश में अचानक से बढ़ते कोविड 19 (Covid 19 Cases in India) के नए मामलों के मद्देनजर अब राजनीतिक दल भी इस ओर गंभीरता बरत रहे हैं. खासतौर पर सोमवार को कांग्रेस की ओर से आयोजित एक अहम बैठक में मास्‍क को अनिवार्य कर दिया गया. इस बैठक में कोविड प्रोटोकॉल का सख्‍ती से पालन किया गया, जिसके तहत प्रत्‍येक सांसद को मास्‍क (Covid Mask) पहनकर ही अंदर जाने की अनुमति दी गई.

जानकारी के अनुसार, कोरोना के बढ़ते केस और सोनिया गांधी की तबियत के चलते यह फैसला लिया गया. कांग्रेस सांसदों की इस बैठक (Congress MP Meets) में सभी सांसद मास्क पहनकर ही अंदर जा रहे हैं, जिन सांसदों के पास मास्क नहीं है, उनको स्टाफ द्वारा मास्‍क उपलब्‍ध कराया जा रहा है.

दरअसल, देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले फ‍िर तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में 114 दिनों में पहली बार एक दिन में ताजा मामले 500 को पार कर गए. 11 मार्च को कोरोना के मामले में अप्रत्‍याशित रूप से यह तेजी देखी गई. हैरानी की बात यह भी है कि यह आंकड़ा पिछले 11 दिनों में 7 दिन के औसत से दोगुना हो गया.

हालांकि, कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अभी भी अपेक्षाकृत कम है और वायरस से होने वाली मौतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. पिछले सात दिनों में कोरोना की वजह से सिर्फ 6 लोगों को अपनी जाव गंवानी पड़ी.

इससे पहले भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 440 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,89,512 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,294 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अपडेट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 5,30,779 लोगों की जान जा चुकी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है.

इससे पहले भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 440 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,89,512 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,294 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अपडेट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 5,30,779 लोगों की जान जा चुकी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here