Home देश बस्तर दौरे पर मंत्री लखमा और अनिला भेड़िया:जगदलपुर में ली अफसरों की...

बस्तर दौरे पर मंत्री लखमा और अनिला भेड़िया:जगदलपुर में ली अफसरों की बैठक,बोले- कुपोषण दर में कमी लाने किया जा रहा बेहतर काम

229
0

छत्तीगसढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा और महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेड़िया बस्तर दौरे पर हैं। इन दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने जगदलपुर में एक साथ अफसरों की संभाग स्तरीय बैठक ली। मंत्री अनिला भेड़िया ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कामों की समीक्षा की। साथ ही मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के कामों को जाना। वहीं कवासी लखमा ने कुपोषण की दर में कमी लाने को लेकर किए गए कामों की सराहना की।

दरअसल, संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में अफसरों की बैठक ली गई। मंत्री अनिला भेड़िया ने सभी जिलों के महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से विभागीय कार्यों की समीक्षा की। साथ ही बस्तर संभाग में आंगनबाड़ियों के बेहतर संचालन के लिए दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, कुपोषण स्तर में कमी लाने के प्रयास, पोषण ट्रेकर ऐप पर एंट्री करवाने, रियल टाइम डेटा मैपिंग, नए प्रदाय किए गए मोबाइल के संचालन के लिए प्रशिक्षण व्यवस्था, सहायिका-कार्यकर्ता भर्ती सहित अन्य विषय पर चर्चा की।

इधर, प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने सुपोषण अभियान के कामों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, बस्तर में कुपोषण दर में कमी लाने के लिए बेहतर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने के लिए इस साल के बजट में प्रवधान किया गया है। इसलिए सभी कर्मचारियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने ने भी अफसरों को कई तरह के निर्देश दिए। इस बैठक में चित्रकोट विधानसभा से विधायक राजमन बेंजाम, ऊर्जा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, इंद्रावती नदी बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here