छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा बिलासपुर जिले के विकासखण्ड-मस्तुरी के अंतर्गत खारंग जलाशय योजना के पोड़ी शाखा स्थित क्षतिग्रस्त एक्वाडक्ट का पुनर्निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 17 लाख 75 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता हसदेव कछार, जल संसाधन विभाग बिलासपुर को प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से 1566 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।