राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता पोर्टल में प्राप्त आवेदनों का सत्यापन केंद्रों में आवेदकों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। आवेदकों के बैंक खातों के सत्यापन के लिए वर्तमान में उनके बैंक खातों की सूची बैंकों को भेजा जा रहा है। बैंकों द्वारा खातों की वैधता की जानकारी संबंधित जनपदों और नगरीय निकायों को सत्यापन के बाद दोबारा भेजा जा रहा है। यह प्रक्रिया श्रमसाध्य और समयसाध्य है। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) छत्तीसगढ़ द्वारा इस प्रक्रिया को सरलीकरण करने के लिए बैंक खातों का सत्यापन राज्य स्तर पर पीएफएमएस सिस्टम के माध्यम से वृहद स्तर पर परीक्षण किया गया और इसे अत्यंत कम समय में संपादित किए जाने हेतु उपयुक्त पाया गया। इसलिए निर्णय लिया गया कि बैंक खातों का सत्यापन की वर्तमान प्रक्रिया के स्थान पर राज्य स्तर में एनआईसी की पीएफएमएस सिस्टम से किया जाए। संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण ने इस आशय के पत्र सभी कलेक्टरों को जारी किया है और उन्हें अपने जिले के सीईओ जनपद पंचायत और सीएमओ नगरीय निकायों को निर्देशित करने के लिए कहा है।