Home छत्तीसगढ़ CG में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP:सांसद संदीप पाठक बोले-शहीद जवानों के परिवार...

CG में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP:सांसद संदीप पाठक बोले-शहीद जवानों के परिवार को मिले एक करोड़ सम्मान राशि

224
0

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक भी शामिल हुए। यहां पर उन्होंने कई मुद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी अकेले ही लड़ेगी और जीतकर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी और अडानी के रिश्ते को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार और घेरा है।

सांसद संदीप ने कहा की दंतेवाड़ा में 10 जवान शहीद हो गए। ऐसी घटनाओं से बहुत दुख होता है और गुस्सा आता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दर्जनों जवान शहीद हो गए हैं, लेकिन सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है। नक्सली क्षेत्रों में शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार और यहां की स्थानीय समस्याओं को लेकर भी कोई काम नहीं किया। जिससे परेशानी बनी हुई है। उन्होंने नक्सली घटना में शहीद हुए जवानों के परिजनों को दिल्ली और पंजाब सरकार की तर्ज पर 1 करोड़ रुपए सम्मान राशि देने की मांग की है।

भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है

सांसद संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का निवास एक छोटा सा 80 साल पुराना था। पीडब्ल्यूडी ने मकान के रिनोवेशन नहीं हो पाने की बात कही। साथ ही सीएम निवास को लेकर जोखिम नहीं लिया जा सकता कहते हुए फिर से पूरा बनाने की बात कही है। लेकिन भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं होने के चलते वे इसे ही मुद्दा बनाने में लगी है।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी को लगता है कि केजरीवाल का घर बहुत शुभ है, जिसके बदौलत वो बार-बार मुख्यमंत्री बन रहे हैं तो उन्हें यह घर को छीन लेना चाहिए। इसके बाद उन्होंने मोदी अडानी के रिश्ते को लेकर भी कई तरह के सवाल उठाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here