Home छत्तीसगढ़ रात भर हुई बारिश से जयंति स्टेडियम हुआ लबालब:शिव महापुराण कथा सुनने...

रात भर हुई बारिश से जयंति स्टेडियम हुआ लबालब:शिव महापुराण कथा सुनने भक्त पानी में बैठने को मजबूर, पंडाल भी उड़ा

69
0

दुर्ग जिले का मौसम पिछले तीन दिन से धूप, बदली और बारिश वाला हो रहा है। शनिवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और यहां तेज हवा के साथ-साथ बारिश भी हुई। यह बारिश रात भर रुक-रुक कर होती रही। इससे भिलाई के जयंति स्टेडियम में बना शिव महापुराण कथा स्थल पानी से लबालब हो गया। यहां रुके हुए लाखों भक्त पानी से बचने के लिए इधर उधर भागते रहे।

भक्तों में शिव महापुराण सुनने का ऐसा जुनून है कि रात भर हुई बारिश भी उन्हें पंडाल से नहीं हटा सकी। लाखों भक्त रातभर गाना बजाना करते रहे और सुबह होते ही गीली जमीन व दरी में कथना सुनने के लिए जगह बना ली। बलौदा बाजार से आए भक्त राकेश मिश्रा और प्रमिला साहू ने बताया कि रात में थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन शिव भक्ति के भजन में लीन होकर सभी भक्तों ने इस समस्या को झेल लिया। उन्होंने बताया कि रात में इतनी ठंडी हवा चल रही थी कि गर्मी के मौसम में ठंड लगने लगी थी। तेज हवा चल रही थी, इससे पंडालों के पर्दे फट गए और उखड़ गए। जिन भक्तों के रिश्तेदार भिलाई में थे वो तो वहां चले गए, लेकिन जिनका कोई नहीं उनका शिव सहारा बना। सभी भक्त मुख्य पंडाल के नीचे आ गए और पूरी रात भजन कीर्तन के साथ काटी। भिलाई में मौसम का हाल ये है कि रविवार दोपहर तक यहां बदली छाई है। बादल गरज रहे हैं। साथ ही हल्की बूंदा बांदी भी हो रही है।

पानी से लबालब रहा मैदान
सेक्टर-6 में स्थित जयंती स्टेडियम में बने शिव महापुराण कथा स्थल में लबालब पानी भरा रहा। सुबह लोगों ने और निगम की टीम ने दरी के ऊपर से पानी को हटाया। कथा सुनने वालों में भक्ति का ऐसा जुनून है कि सुबह से ही आयोजन स्थल में लगभग डेढ़ लाख से अधिक भक्त पहुंचे हुए थे। आज शिव महापुराण का छठवां दिन है और मौसम की वजह से भक्तों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है। कल एक मई को कथा का समापन होगा।

पं. प्रदीप मिश्रा ने भक्तों से की घर में कथा सुनने की अपील

अचानक मौसम बिगड़ने से कथा स्थल में हुई अव्यवस्था के चलते पं. प्रदीप मिश्रा ने सभी भक्तों से अपील की है कि वो कथा स्थल पर ना आएं। घर में ही बैठकर कथा सुने। कथा स्थल में बारिश के चलते अव्यवस्था फैल गई है। इससे घर में ही बैठकर लाइव कथा सुनने का आनंद लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here