फिल्म RRR के ऑस्कर विनिंग नाटू-नाटू सॉन्ग की तर्ज पर अब बोरे-बासी सॉन्ग बनाया गया है। इस गीत को छत्तीसगढ़ी में तैयार किया गया है। जिसे मजदूर दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया है। इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। गाने के बोल सुनकर आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे। लॉन्चिंग के कुछ ही देर में सोशल मीडिया में लाखों लोग इस गाने को देख चुके हैं।
गाने के बोल हैं..प्याज मिर्चा संग पताल चटनी में दबा के खाबो बासी.. बासी..बासी…बोरे बासी। बोरे-बासी, ऐसा भोजन है, जिसे छत्तीसगढ़ के लोग काफी पसंद करते हैं। इसे सेहत के लिए भी काफी अच्छा माना गया है। पिछले साल तो मुख्यमंत्री ने मजदूर दिवस यानी 1 मई के दिन खासतौर पर इसे खाने की अपील भी की थी। जिसके बाद प्रदेश में बोरे-बासी उत्सव मनाया गया था।
दुर्ग के पाटन में हुई शूटिंग
उन्होंने बताया कि नाटू-नाटू गाने को जब ऑस्कर में जाने के लिए चुना गया तो उन्हें बहुत गर्व महसूस हुआ। जिसके बाद छत्तीसगढ़ी भाषा में भी इस गाने को बनाने की इच्छा थी। इस वजह से हमने तय किया कि इसे बनाएंगे। इस गाने की शूटिंग दुर्ग के पाटन स्थित बोहारहीह गांव में हुई है।
5 घंटे में शूट हुआ गाना
सुमित ने बताया कि हमने गाने के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति को भी दिखाने की कोशिश की है। इसके पहले उन्होंने खुशी नाम की एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई थी, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। सुमित ने इस गाने को खुद ही लिखा और गाया है। उन्होंने बताया कि 1 मई को श्रमिक दिवस था। हमारे पास समय कम था तो हमने बाकी प्रोजेक्ट को साइड कर इस गाने पर मेहनत की। टीम वर्क का परिणाम ये हुआ कि हमने 5 घंटे में इस गाने को शूट किया। जिस गांव में हम इस गाने की शूटिंग कर रहे थे वहां के स्थानीय लोगों को ही कास्टिंग के लिए चुना। गांव वालों के साथ शूटिंग का अनुभव मजेदार रहा।