Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने दो महिला श्रमिकों को ई-रिक्शा वितरित किए

मुख्यमंत्री ने दो महिला श्रमिकों को ई-रिक्शा वितरित किए

121
0

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दो महिला हितग्राहियों को ई-रिक्शा  वितरित किए, इनमें श्रीमती राधिका देवांगन लाखे नगर एवं श्रीमती वैष्णवी सिंदूर शामिल हैं। निर्माण श्रमिक ई रिक्शा सहायता योजना के तहत निर्माण महिला श्रमिकों को यह रिक्शा प्रदान किया गया है। इस योजना में एक लाख रुपये का अनुदान शामिल है। इस मौके पर श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, विधायक श्री मोहन मरकाम, पूर्व सांसद श्री नंदकुमार साय सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
साइंस कॉलेज मैदान में श्रम विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई इनमें मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता योजना, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल, छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य समाजिक सुरक्षा मंडल एवं छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। इसके जरिए श्रमिकों के हित में चलाई जा रही योजनाओ एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here