Home छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी के एग्जाम की फ्री कोचिंग:राजीव युवा उत्थान योजना परीक्षा 14...

सरकारी नौकरी के एग्जाम की फ्री कोचिंग:राजीव युवा उत्थान योजना परीक्षा 14 मई को, इसे पास करने वालों को स्कॉलरशिप के साथ गाइडेंस

48
0

प्रदेश के ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए मौका है। राजीव युवा उत्थान योजना के तहत परीक्षा 14 मई को होने जा रही है। दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक ये परीक्षा होगी। इसके लिए सड्‌डू स्थित शासकीय प्रयास बालक आवासीय विद्यालय को एग्जाम सेंटर बनाया गया है। इस परीक्षा में भारत का सामान्य ज्ञान, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान, गणित, रिजनिंग, हिन्दी, अंग्रेजी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इसमें कुल 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर होने पर स्टूडेंट्स की माइनस मार्किंग नहीं होगी।

आदिवासी विकास विभाग इस परीक्षा का संचालन करेगा। इस परीक्षा को क्लीयर करने वालों को बैंकिंग भर्ती बोर्ड, रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छ.ग.व्यापम वगैरह के जरिए से ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए कोंचिग सुविधा प्रदान करने की योजना है। इस योजना के तहत वर्ष में 6-6 माह के दो प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये जाते है। अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। जो 14 मई को होगी। 100-100 स्टूडेंट्स के बैच को कोचिंग दी जाएगी और एक हजार रूपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप भी मिलेगी।

इस कोचिंग के लिए स्वीकृत सीट 100 हैं, इसमें अनुसूचित जाति के लिए 30, अनुसूचित जनजाति के लिए 50, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीट आरक्षित है। इसमें वर्गवार 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रहती है। कोंचिग योजना का लाभ लेने के लिए छ.ग. राज्य के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र, पालक या अभिभावक की आय तीन लाख रूपये से अधिक न हो। ऐसे कैंडिडेट सिलेक्ट होंेगे। इसके आवेदन की प्रक्रिया पिछले महीने शुरू की गई थी, 15 अप्रैल तक आवेदन मंगवाए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here