Home छत्तीसगढ़ CG में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका:366 पदों के लिए निकली...

CG में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका:366 पदों के लिए निकली भर्ती; 8 मई से शुरू होंगे आवेदन

134
0

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारोें के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण की बहाली के साथ ही प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भर्तियों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में रोजगार और प्रशिक्षण विभाग की ओर से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों(ITI) में प्रशिक्षण अधिकारी के 366 पदों के लिए भर्ती निकाली है।

व्यवसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापमं के जरिए इन पदों पर भर्ती की जाएगी।

1-ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 मई को सुबह 10 बजे शुरू होगी।

2- ध्यान रहे इन पदों के लिए केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। उनके पास निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

इन पदों पर भर्ती

विभाग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार-इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नॉलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस के 01, इलेक्ट्रीशियन के 51पदों पर भर्ती होनी है।

-कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 86, कारपेंटर के 02 पद हैं।

-टर्नर के 06, ड्राइवर कम मैकेनिक के 06, ड्राफ्ट्समेन मैकेनिकल के 01, फिटर के 48 पद हैं।

-मशीनिष्ट के 04, मशीनिष्ट ग्राइंडर के 01, मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) के 01, मैकेनिक ट्रैक्टर के 02 पद हैं।

-मैकेनिक डीजल के 32, मैकेनिक मोटर व्हीकल के 05 पद भर्ती होनी है।

-मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर के 02, वर्कशॉप कैल्युलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्रॉइंग के 72 पद हैं।

-वायरमैन के 02, वेल्डर के 30, शीट मेटल वर्कर के 01, सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस (अंग्रेजी) के 02 पद हैं।

-सिविंग टेक्नॉलॉजी के 06, हॉस्पिटल हाउस कीपिंग के 02 और एम्लायबिलिटी स्किल के 03 को मिलाकर कुल 366 पदों पर भर्ती की जानी है।

इस लिंक के जरिए ले सकते हैं अधिक जानकारी

इन पदों की आवश्यक अर्हताएं, शैक्षणिक अनुभव, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम एवं पदों का आरक्षण आदि का विस्तृत विवरण और अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी http://vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

परीक्षा की तारीखों का होगा ऐलान

रिक्त पदों की संख्या और ट्रेड के साथ विषय में परिवर्तन किया जा सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तारीख व्यापमं द्वारा अलग से जारी की जाएगी।

शिक्षक भर्ती के साथ नियुक्तियां भी जारी

इससे पहले 12 हजार 489 शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किये जा चुके हैं। साथ ही जल संसाधन विभाग में भी 352 सब इंजीनियर्स की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 58 फीसदी आरक्षण पर लगी रोक हटाए जाने के बाद प्रदेश में बंपर भर्तियां निकल रही है। साथ ही नियुक्तियां भी हो रही हैं। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाकर अधिकारियों को बड़े पैमाने पर भर्ती के निर्देश दिए थे। जिसका असर अब देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here