Home छत्तीसगढ़ CG में पुलिस-नक्सली मुठभेड़…8 लाख के इनामी माओवादी की सूचना पर गई...

CG में पुलिस-नक्सली मुठभेड़…8 लाख के इनामी माओवादी की सूचना पर गई थी फोर्स

53
0

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है। सुकमा में हुई इस मुठभेड़ में जवानों ने LOS(लोकल ऑपरेशन स्क्वॉड) कमांडर और महिला माओवादी को ढेर कर दिया है। जवानों की टुकड़ी 8 लाख रुपए के इनामी माओवादी के आने की सूचना पर रवाना हुई थी। वहां से लौटने के दौरान ही माओवादियों ने फायरिंग कर दी। इसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और 2 नक्सलियों को मार गिराया। मामला भेज्जी थाना क्षेत्र का है।

DRG, कोबरा, CRPF 219 के जवान अलग-अलग स्थानों से दंतेशपुरम के जंगल की ओर रवाना हुई थी l फोर्स को यह सूचना मिली थी कि LOS कमांडर और 8 लाख का माओवादी मड़कम एर्रा अपने कुछ नक्सली साथियों के साथ दंतेशपुरम के जांगल में मौजूद है।

इसके बाद जब सोमवार सुबह जवानों की अलग-अलग टुकड़ी जंगल की तरफ से लौट रही थी। उसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी फायर खोल दिया। करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग हुई। उसके बाद माओवादी जंगल का सहारा लेकर भाग निकले।

2 श‌व और विस्फोटक बरामद

मुठभेड़ के बाद जवानों ने जब मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया, तब मौके से मड़कम एर्रा और महिला माओवादी एलओएस कमांडर और एलओएस सदस्य पोडियम भीमे का शव बरामद किया है। इसके अलावा मौके से हथियार, भारी मात्रा में आर्म्स एम्युनेशन और नक्सल सामग्री बरामद हुई है। इलाके में सर्चिंग जारी है। जवानों के लौटने के बाद ही अधिक जानकारी सामने आ सकेगी।

एक दिन पहले भी 2 माओवादियों को मारा

छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा पर रविवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 2 माओवादियों को ढेर कर दिया। मारे गए एक माओवादी का शव बरामद कर लिया गया था। साथ ही घटनास्थल से एक हथियार भी बरामद किया गया था।

हफ्ते भर पहले 3 नक्सलियों को किया ढेर

एक हफ्ते पहले ​​​​ बीजापुर जिले के भोपालपट्‌टनम इलाके से लगे छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में भई C-60 फोर्स के जवानों ने 3 माओवादियों को ढेर कर दिया था।बड़ी संख्या में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना पर फोर्स गई थी। एनकाउंटर में बड़े कैडर के माओवादी और पेरिमिली दलम कमांडर बिटलू मंडावी के ढेर होने की बात सामने आई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here