Home छत्तीसगढ़ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम:सीएम बघेल ने कहा हरेली से शुरू होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम:सीएम बघेल ने कहा हरेली से शुरू होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक

39
0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को धमतरी विधानसभा के दौरे पर रहे। यहां वे भटगांव में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, गोधन न्याय योजना, कृषि के अलावा अन्य योजनाओं की जमीनी हकीकत से रूबरू हुए।

इस मौके पर 137 करोड़ के 154 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अब छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल की शुरुआत हरेली त्योहार से होगी। सरकारी अंग्रेजी स्कूलों के छात्राओं के साथ सीएम ने सेल्फी भी ली। सीएम ने कहा कि अवैध रेत खदान पर सख्त कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अछोटा के आश्रित गांव भोयना में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क पहुंचे। उन्होंने कदम्ब का पौधा लगाया। फिर जिले का पहले वाईफाई जोन का शुभारंभ किया। साथ ही गढ़ कलेवा का लोकार्पण कर छत्तीसगढ़ी पकवान चीला, फरा, ठेठरी, खुरमी, चौसेला का स्वाद चखा।

फिर हेलीकॉप्टर से भटगांव की भेंट मुलाकात में पहुंचे। इस दौरान सरकारी अंग्रेजी स्कूल की छात्रा प्रियांशी मिश्रा बोलीं- मैं आपकी पीए बनना चाहती हूं, क्या ऐसा हो सकता है? जवाब में सीएम ने कहा कि आपको शासकीय सेवा में आना पड़ेगा।

चमेली साहू भटगांव निवासी ने गांव में पानी की समस्या बताई। कहा कि गंगरेल कुछ दूर में है, लेकिन रायपुर, भिलाई-दुर्ग को पानी मिल रहा। यह सुनकर सीएम ने तुरंत पीएचई के ईई आरके शुक्ला से जवाब मांगा। बताया कि 228 करोड़ रुपए की जल आपूर्ति योजना प्रस्तावित है। सीएम ने इस पर जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। निगम आयुक्त विनय कुमार पोयाम और एसडीएम डॉ. विभोर अग्रवाल से भी सीएम ने सीधा सवाल किया।

मंच को प्रशासन ने दिया छत्तीसगढ़ी लुक
जिला प्रशासन ने मंच को आकर्षक और छत्तीसगढ़ी लुक दिया। धान की बालियों के साथ सूपा, टोकरी, नीम पत्ते से सजाया। साथ ही भीषण गर्मी को ध्यान में रखकर दर्शकों को राहत पहुंचाने जामुन के पत्ते डाले गए थे। मंच पर एक तरफ प्रशासनिक अफसर और दूसरी ओर नेता मौजूद थे। सीएम ने सभी का परिचय कराया। मंच पर नान के चेयरमैन रामगोपाल अग्रवाल, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुमुख सिंह होरा के अलावा अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्लै, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संभागायुक्त यशवंत कुमार, आईजी आरिफ शेख, कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के अलावा सीएम के साथ आए दैनिक भास्कर छत्तीसगढ़ के संपादक शिव दुबे मौजूद थे।

कुर्सी के लिए जद्दोजहद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात पर भटगांव पहुंचने से पहले नेताओं में कुर्सी के लिए जद्दोजहद हुई। सामने बैठने नेताओं ने खूब मशक्कत की। इधर-उधर की कुर्सियों को उठाकर बैठे। सीएम मंच पर आते ही चुटकी लेते हुए बोले- कुर्सी कमती, आदमी ज्यादा होंगे।

सीएम ने कीं 11 प्रमुख घाेषणाएं

आमदी में सरकारी अंग्रेजी स्कूल खुलेगा। तुमराबहार व देवपुर में खुलेगा उप-स्वास्थ्य केन्द्र। मोंगरागहन में जिला सहकारी बैंक की शाखा खुलेंगी। देवपुर के हाई स्कूल को हायर सेकंडरी में उन्नयन किया जाएगा। भटगांव गौठान में प्राकृतिक पेंट बनाने मशीन व उपकरण खरीदी जाएंगे। मोंगरागहन व्यपवर्तन के बियर, गेट व नहरों की मरम्मत कराई जाएगी। धमतरी के विभिन्न आत्मानंद स्कूलों में जरूरत के अनुसार निर्माण व मरम्मत काम होगा। भटगांव के मौली माता मंदिर का जीर्णोद्धार होगा। कई निर्माण काम के अलावा सड़क बनेगी। भोयना जलाशय के बांध व नहरों का जीर्णोद्धार, सीसी लाइनिंग व पक्की संरचनाओं का निर्माण होगा। भटगांव के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मनराखन देवांगन के नाम पर होगा। महानदी मुख्य नहर के आरडी 390 से 1000 मीटर तक व आरडी 1 हजार मीटर से 15 हजार मीटर तक लाइनिंग, मरम्मत कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति दी। अंबेडकर चौक से गंगरेल तक सड़क निर्माण, गोकुलपुर वार्ड से बिलाई माता मंदिर होते हुए नहर नाका चौक तक सड़क निर्माण, नहर नाका चौक से सिहावा चौक तक सड़क निर्माण, रत्नाबांधा चौक सिग्नल से मुजगहन तक सड़क निर्माण होगा।

शहर में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, बनेगा पुल
57.93 करोड़ से दोनर और सोरिद में 33/11 केवी का नया उपकेन्द्र, अर्जुनी में अति उच्चदाब के 132/33 केवी का उपकेन्द्र, 35.74 करोड़ की लागत से भंवरमरा, देमार, खम्हरिया, डाही से डांडेसरा और मड़वापथरा से बरपानी मार्ग पर पुल, पहुंच मार्ग का निर्माण होगा। 11.52 करोड़ से बीसीएस पीजी कॉलेज कॉलेज, नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष, शासकीय नवीन महाविद्यालय कंडेल में भवन, निगम क्षेत्र में 16.61 करोड़ से ब्राम्हणपारा, सुभाषनगर, सरदार वल्लभभाई पटेल और महिमासागर वार्ड स्थित तालाबों का सौंदर्यीकरण, रामबाग चौक, विंध्यवासिनी मंदिर, पोस्ट आफिस वार्ड और गोकुलपुर वार्ड में फुटपाथ बनेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here