Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में 45 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान:भीषण गर्मी और लू को...

छत्तीसगढ़ में 45 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान:भीषण गर्मी और लू को लेकर कई जिलों में अलर्ट, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

46
0

आज कई जगहों पर होगी हल्की बारिश
राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार को तपती गर्मी के बाद मौसम में अचानक बदलाव देखा गया। शुक्रवार को बादल छाए रहे। और हवाएं चलने लगी। इसके बाद तेज बारिश भी हुई। हालांकि ये बारिश कुछ ही देर तक हुई। लेकिन थोड़ी ही देर में इसने लोगों को तरबतर कर दिया।

आज भी मौसम में कुछ इसी तरह रहने का अनुमान लगाया गया है। दोपहर बाद प्रदेश के कई जिलों में अंधड़,गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ में उत्तर-पश्चिम से गर्म हवाएं आ रही हैं। इसलिए यहां अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा आने के कारण तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here