Home छत्तीसगढ़ IGNTU में 2 दिवसीय संगोष्ठी संपन्न….IIMC निदेशक बोले-जनजातीय समुदाय व्यापार और चिकित्सा...

IGNTU में 2 दिवसीय संगोष्ठी संपन्न….IIMC निदेशक बोले-जनजातीय समुदाय व्यापार और चिकित्सा के परमज्ञानी….न्याय की सूची देखेंगे तब इन्हें ही सबसे ऊपर पाएंगे

53
0

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय(IGNTU) के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग में 25 मई और 26 मई को जनजातीय समुदाय के बीच स्वदेशी ज्ञान की अनूठी प्रथाओं और डिजिटल भारत में इसकी प्रासंगिकता विषय पर दो दिन के राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित इस संगोष्ठी के उद्धाटन सत्र में भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक प्रोफेसर संजय द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो प्रकाशमणी त्रिपाठी ने की एवं विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ दैनिक भास्कर डिजिटल स्टेट हेड डॉ विश्वेश ठाकरे थे।

समापन सत्र में प्रो. राम मोहन पाठक मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में शहडोल के कमिश्नर राजीव शर्मा , स्वदेश पत्रिका के संपादक अतुल तारे, विवेकानंद इंस्टीट्यूट के प्रो. रमेश शर्मा, इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के प्रो.दुर्गेश त्रिपाठी ,जानकी रमण महाविद्यालय के डॉ. आनंद सिंह राणा और पीईएसए एक्ट प्रारूप समिति के पूर्व सदस्य डॉ. रुपनारायण मांडवे उपस्थित रहे।

“स्वदेशी ज्ञान परंपरा संस्कृति को क्षरण से बचाएगी”

उद्घाटन सत्र में लोक संस्कृतिकर्मी डॉ. पी. सी लाल यादव ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। साथ ही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, भारत सरकार के पूर्व महानिदेशक प्रो.एम मोनी और माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय भाषाएं और सुगम्यता के निदेशक डॉ. बालेन्दु शर्मा दाधीच ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सभा को संबोधित किया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में Y20 के आयोजनों की भी शुरुआत हुई। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ. पी. सी. लाल यादव ने अपने संबोधन में कहा “स्वदेशी ज्ञान परंपरा संस्कृति को क्षरण से बचाएगी”, साथ ही उन्होंने पंडवानी और रामायनी कथाओं का उदाहरण देते हुए बताया कि जनजातियों के अपनाए गये समाधान ही आगे उनकी परंपरा बनाती हैं।

IIMC निदेशक बोले-जनजातीय समुदाय व्यापार और चिकित्सा के परमज्ञानी

भारतीय जनसंचार संस्थान(IIMC) के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि प्रकृति के पास रहने वाले जनजातीय समाज को अज्ञानी समझा जाता है, जबकि जनजातीय समुदाय व्यापार एवं चिकित्सा के परमज्ञानी हैं। मुख्य अतिथि ने यह भी कहा कि हम जब भी न्याय की सूची देखेंगे तब जनजातीय समाज को सबसे ऊपर पाएंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि. विश्वेश ठाकरे ने अपने वक्तव्य में जनजातीय समाज के औषधियों के पारंपरिक ज्ञान के सराहना की। ठाकरे ने इस बात पर जोर दिया कि जनजातीय मूल ज्ञान और संस्कृति को उचित डिजिटल आयामों से जोड़ा जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी इससे लाभान्वित हो सके।

माइक्रोसॉफ़्ट के भारतीय भाषाएं और सुगम्यता के निदेशक डॉ. बालेन्दु शर्मा दाधीच ने भारत के भाषाओं के संकट और भाषाओं के विकास पर चल रहे कार्यक्रमों से अवगत कराया। साथ ही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, भारत सरकार के पूर्व महानिदेशक प्रो.एम मोनी ने जनजातीय समुदाय के आर्थिक विकास, डिजिटलीकरण पर बल दिया। संगोष्ठी के समापन सत्र में मुख्य अतिथि प्रो. राम मोहन पाठक ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें सरोकार वाला समाज चाहिए , उन्होंने जनजातीय भाषाओं की महत्ता पर बात की और उनके भाषाओं की लगातार लुप्त होती स्थिति पर चिंता व्यक्त की।

65 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए

भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित इस संगोष्ठी में बारह राज्यों से प्राप्त, पांच तकनीकी सत्रों में 65 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। जिसमें स्वदेशी परंपरा को विज्ञान के वाहन पर सवार कर देश दुनिया तक पहुंचने के विभिन्न तरीक़ों पर परिचर्चा हुई। इस संगोष्ठी की संयोजक पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की संकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्ष प्रो. मनीषा शर्मा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here