Home देश ये दिग्गज कंपनियां दे रहीं डिविडेंड, नोट कर लें तारीख, जानिए कब...

ये दिग्गज कंपनियां दे रहीं डिविडेंड, नोट कर लें तारीख, जानिए कब खरीदें शेयर ताकि खाते में आए पैसा

46
0

शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले हर निवेशक को डिविडेंड का बेसब्री से इंतजार रहता है. हर कंपनी अपने शेयरधारकों को लाभांश देती है, जिसकी घोषणा समय-समय पर की जाती है. हाल ही में अर्निंग सीजन के दौरान कई कंपनियों ने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया था. इस सप्ताह 27 कंपनियों के शेयर इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं. इनमें एशियन पेंट्स और टाटा पावर समेत दिग्गज कंपनियों के स्टॉक शामिल हैं.

दरअसल एक्स-डिविडेंड डेट वह तारीख है जिसके बाद शेयर खरीदने पर निवेशकों को लाभांश नहीं मिलता है. क्योंकि इस दिन कंपनी के शेयर बिना डिविडेंड बेनेफिट के साथ ट्रेड करना शुरू करते हैं इसलिए अगर आप इन 27 कंपनियों से डिविडेंड पाना चाहते हैं तो एक्स डेट से पहले ये स्टॉक खरीद सकते हैं. आमतौर पर निवेशकों को रिकॉर्ड डेट या इससे 1-2 दिन पहले शेयर खरीदना होता है ताकि डिविडेंड के लिए पात्र हो सके.

7 जून को इन कंपनियों के डिविडेंड
Marksans Pharma: इस कंपनी ने प्रति शेयर 0.50 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी ने 7 जून को 2023 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर तय किया है और यह शेयर 7 जून को एक्स-डिविडेंड डेट ट्रेड करेगा.

वहीं, Optiemus Infracom ने अपने शेयर धारकों को 1.50 रुपये डिविडेंड देने की घोषणा की है. इसकी रिकॉर्ड डेट भी 7 जून को होगी और इसी तारीख से यह एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा. टाटा पावर लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है और इसके लिए 7 जून एक्स-डिविडेंड डेट तय की है.

8 जून को इन कंपनियों की एक्स-डिविडेंड डेट
बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए 0.75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. यह स्टॉक 8 जून को एक्स-डिविडेंड डेट पर कारोबार करेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here