Home छत्तीसगढ़ श्रम विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जाएंगे 06 जून से...

श्रम विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जाएंगे 06 जून से 18 जुलाई तक विशेष शिविर

44
0

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत श्रमिकों का पंजीयन और नवीनीकरण करने के लिए श्रम विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर आगामी 06 जून से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि धमतरी के कोड़ेगांव चिखली में 06 जून को, नगरी के कुकरेल, दुगली में 07 जून को, कुरूद के सिर्री, नारी में 08 जून और मगरलोड के भेण्ड्री तथा करेली बड़ी में 13 जून को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह 14 जून को धमतरी के झिरिया, भोथली, 15 जून को नगरी के घोटगांव, बिरगुड़ी, 16 जून को कुरूद के कचना, नगर पंचायत भखारा और 20 जून को मगरलोड के कुण्डेल एवं हसदा में विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
धमतरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लीलर, जंवरगांव में 21 जून, नगरी के छिपली, फरसियां में 22 जून, कुरूद के थूहा, अछोटी में 23 जून, मगरलोड के कपालफोड़ी और मेघा में 27 जून को विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 28 जून को धमतरी के सेन्चुआ, डाही, 04 जुलाई को नगरी के रानीगांव, मौहाबाहरा, 05 जुलाई को कुरूद के परसवानी, सिरसिदा, 06 जुलाई को मगरलोड के नगर पंचायत मगरलोड और मोहंदी तथा 11 जुलाई को धमतरी के देमार, रांवा, 12 जुलाई को नगरी के घुरावड़, घुटकेल, 13 जुलाई को कुरूद के चोरभट्ठी, तर्रागोंदी और 18 जुलाई को मगरलोड के भोथीडीह में विशेष शिविर लगाया जाएगा। उक्त शिविरों के सफल संचालन के लिए अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here