समाजसेवा: सामाजिक भवन मोतीपुर में पारंपरिक ढंग से कराई जाएगी शादी
विवाह के लिए सामाजिक भवन को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है।-नईदुनिया
राजनांदगांव : देवांगन समाज, समाज कल्याण का एक और उदाहरण प्रस्तुत करने जा रहा है। रविवार को समाज एक ऐसी बेटी का ब्याह रचाने जा रहा है जो निर्धन है। परिवार वालों के आग्रह पर समाज ने रीति-रिवाज के साथ सादगी से शादी कराने का निर्णय किया है। समाज के मोतीपुर स्थित प्रादेशिक भवन में यह आदर्श विवाह संपन्न होने जा रहा है। इसमें दोनों पक्षों के साथ पूरा समाज भी घराती-बराती की भूमिका में होगा।
धमतरी जिले के ग्राम गाड़ाडीह निवासी चमेली के पिता का स्वर्गवास हो गया है। मां मजदूरी करके अपनी बेटी का पालन-पोषण तो किया, लेकिन ब्याह करने की स्थिति नहीं है। उसका रिश्ता शहर के लगे ग्राम बोरी निवासी बिसहत देवांगन के बेटे सूरज के साथ तय हुआ है। यह परिवार भी आर्थिक रूप से ब्याह के लिए सक्षम नहीं है। दोनों परिवार की तरफ से समाज से आग्रह आया कि तय जोड़े का सामाजिक स्तर पर ब्याह कराया जाए।
0 पूरा खर्च वहन करेगा समाज
विवाह पूरी सामाजिक रीति-रिवाज के साथ कराया जाएगा। सुबह नौ बजे से रस्में शुरू होंगी। एक ही जगह पर दोनों पक्ष अपने-अपने नेग करेंगे। फिर वहीं हल्दी, मेंहदी और फेरे भी होंगे। सारा खर्च देवांगन समाज उठाएगा। इसके लिए सामाजिक भवन को पारंपरिक विवाह की तर्ज पर सजाया भी गया है।
0 सहयोग से उपहार भी देंगे
विवाह की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। मंडप व मंच भी सज रहा है। दिनभर में वैवाहिक रीति-रिवाज पूरी करने के बाद सामाजिक भवन के एक हिस्से में आशीर्वाद समारोह होगा। वहां समाज के लोगों के सहयोग से दूल्हा-दुल्हन को घरेलू उपयोग के सामानों का उपहार भी दिया जाएगा।
बाक्स में…
0 खर्चीली शादियों के खिलाफ जागरूकता का संदेश
देवांगन समाज कई वर्ष से फिजुल खर्च वाली शादियों के खिलाफ जागरूकता का संदेश दे रहा है। हर वर्ष कुलदेवी मां परमेश्वरी के जन्मोत्सव पर होने वाले आयोजनों में ऐसे निर्धन जोड़ों का अपने खर्चे पर सादगी के साथ विवाह कराया जाता रहा है। यह शहर की ही नहीं बल्कि गांव स्तर पर सक्रिय इकाइयाें में भी हर वर्ष कराया जाता है। साथ ही निर्धन कन्याओं का ब्याह करने में भी समाज हरसंभव मदद कर रहा है। इसके लिए समाज के पदाधिकारी अपने स्तर पर आर्थिक सहयोग भी करते रहे हैं।
बयान….
0 समाज सबके लिए है
फोटो-दयावान देवांगन
हमारा समाज संगठित व जागरूक है। समाज सबके लिए है। समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए हम काम कर रहे हैं। दोनों पक्षों के आग्रह को स्वीकार कर समाज ने सादगी पूर्ण तरीके से रीति-रिवाज के साथ इस जोड़े का विवाह कराया जाएगा।
दयावान देवांगन, अध्यक्ष, नगर देवांगन समाज