मेरा घर, मेरा दफ्तर अभियान के तहत सभी शासकीय कार्यालयों में व्यापक पैमाने पर की गई साफ-सफाई
– कलेक्टर के मार्गदर्शन में आरंभ किए गए इस अभियान से सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई की दृष्टि से आया परिवर्तन
– जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ मिलकर की कार्यालय की साफ-सफाई
राजनांदगांव 15 जुलाई 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे मेरा घर, मेरा दफ्तर अभियान के तहत आज सभी शासकीय कार्यालयों में व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई की गई। जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार आज सायकल में हेलमेट लगाकर जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर जिला पंचायत कार्यालय, प्रांगण, बरामदा, सभी कक्षों की साफ-सफाई की।