Home देश चीन रह गया पीछे, भारत ने घुमावदार घाट पर बना दी सबसे...

चीन रह गया पीछे, भारत ने घुमावदार घाट पर बना दी सबसे चौड़ी सुरंग, इंतजाम ऐसे कि देखती रह जाएगी दुनिया

40
0

भारत में रोड इंफ्रा स्ट्रक्चर के मोर्चे पर तेजी से बेहतर काम हो रहा है. एक्सप्रेसवे, हाईवे से लेकर बड़े-बड़े ब्रिज, एलिवेटेड फ्लाईओवर और सुरंग बनाई जा रही हैं. इसी कड़ी में देश में एक और बड़ी टनल का निर्माण हो रहा है. खास बात है कि लंबाई के मामले में यह दोनों टनल्स भारत की अन्य दूसरे टनल्स की तुलना में ज्यादा है, बल्कि चौड़ाई के मामले में भी दुनिया की सभी सुरंगों को पीछे छोड़ देगी.

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway) पर खंडाला घाट में परिवहन को आसान करने के लिए दोनों टनल्स का 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. इनमें से एक टनल 1.75 किलोमीटर और दूसरी 8.93 किलोमीटर लंबी होगी. 23 मीटर की चौड़ाई वाली दोनों टनल केवल भारत ही नहीं, विश्व की सबसे बड़ी टनल है, इसमें 4 लेन होंगे. आईये जानते हैं आखिर कब तक ये सुरंग बनकर तैयार हो जाएगी.

ये सुरंग कब तक होगी तैयार
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बनाई जा रही इन टनल्स के निर्माण कार्य की डेडलाइन लगातार बढ़ रही है, क्योंकि पहले लॉकडाउन की वजह से इनका काम बाधित हुआ, फिर मार्च 2024 की डेडलाइन तय की गई. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान लगाया जा रहा है कि ये दोनों सुरंग जुलाई 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगी.

क्यों खास है ये सुरंग
6695 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा यह टनल प्रोजेक्ट अपने आप में बेहद खास है. इस सुरंग की चौड़ाई 23.75 मीटर है इससे यह दुनिया की सबसे चौड़ी टनल कहलाएगी. इस टनल के अंदर आग रोकने के लिए बेहतर उपाय किए गए हैं. इस टनल के बन जाने से मुंबई-पुणे की दूरी आधा घंटा घट जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here