Home देश आज 28 जिलों में भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया...

आज 28 जिलों में भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

213
0

लापरवाही बरतते दिखे लोग
दमोह जिले में लगातार से नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं. जिले के पथरिया मार्ग में सुनार नदी पर बने पुल पर पानी ऊपर से बहने लगा. पहाड़ी क्षेत्र में हुई बारिश के बाद सुनार नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल पर से पानी बहने लगा. इसके बावजूद लोग पुल से निकलने से नहीं चूके और दुपहिया वाहन, चार पहिया वाहन चालक जान दांव पर लगाकर पुल को पार करते नजर आए.

24 घंटे में कई जगह बारिश
शिवपुरी में बीती रात रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी गई, जिसके कारण रहवासी खासे परेशान रहे. नर्मदापुरम जिले के रिहायशी क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश से कई जगह निचले इलाकों में जलभराव देखने को मिला है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और सागर जिले में तेज बारिश का अलर्ट है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here