Home देश RSS ट्रेन‍िंग अवधि में बड़े बदलाव की तैयारी, फ‍िर शुरू होगा ‘संघ...

RSS ट्रेन‍िंग अवधि में बड़े बदलाव की तैयारी, फ‍िर शुरू होगा ‘संघ शिक्षा वर्ग’ श‍िव‍िर, ‘दंड’ का आकार छोटा करने पर व‍िचार

78
0

राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) अपनी दशकों पुरानी प्रश‍िक्षण प्रणाली में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. आरएसएस दंड (छड़ी) को भी बदलने पर व‍िचार कर रहा है जोक‍ि संघ की वर्दी का ह‍िस्‍सा तो नहीं है, लेक‍िन वो इसकी एक पहचान बन गई है. संघ अगले साल विजयदशमी (Vijaydashami) से शुरू होने वाले अपने शताब्‍दी वर्ष (Vijaydashami Centenary year) को धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटा है. इसको लेकर आरएसएस श‍िव‍िर स‍िस्‍टम के पुनर्गठन की रणनीत‍ि बनाने पर काम क‍िया जा रहा है.

इस बीच देखा जाए तो आरएसएस की दशकों पुरानी प्रशिक्षण प्रणाली ज‍िसको अधिकारी प्रशिक्षण शिविर (OTC), या संघ शिक्षा वर्ग (Sangh Shiksha Varg) कहा जाता है, को फिर से शुरू करने के लिए तैयारी कर रहा है. यहां तक ​​​​कि इस बात पर भी चर्चा चल रही है कि दंड (बांस की छड़ी) को एक छोटे आकार में बदला जा सकता है. यह छड़ी संघ की एक तरह की पहचान बनी हुई है.

द इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाश‍ित खबर के मुताब‍िक सूत्रों का कहना है क‍ि हाल ही में 13 से 15 जुलाई तक ऊटी की बैठक में इस मामले पर व‍िस्‍तार से चर्चा की गई और सुझावों के आधार पर ही इस साल के आखि‍र में केंद्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में एक निर्णय की घोषणा क‍िए जाने की संभावना है.

बताते चलें क‍ि मौजूदा समय में पहले और दूसरे साल के शिविर (RSS Camp) 20-20 दिनों के लिए आयोजित किए जाते हैं, और तीसरे साल का प्रशिक्षण, जो केवल नागपुर में आयोजित किया जाता है, हर साल 25 दिनों तक चलता है. सूत्रों ने बताया क‍ि प्रथम वर्ष के शिविरों की अवध‍ि को घटाकर 15 दिन करना और दूसरे व तीसरे साल के के शिविरों को 20 दिनों के लिए आयोजित करने के ल‍िए बहुमत का सुझाव आया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here