Home छत्तीसगढ़ भेंट मुलाकात में मोंगरा पहुँचे जिला सहकारी बैंक जिला अध्यक्ष नवाज खान,ग्रामीणों...

भेंट मुलाकात में मोंगरा पहुँचे जिला सहकारी बैंक जिला अध्यक्ष नवाज खान,ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

92
0

अंबागढ़ चौकी-जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष नवाज खान रविवार को एक भेंट मुलाकात के तहत लगभग दोपहर 2 बजे ग्राम मोंगरा पहुँचे,वँहा पहुँचकर वे किसान ,मजदूर,सरपंच एवं नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के जनप्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात की।वँहा नवाज ने सीधे आमने सामने लोगो की समस्याओं को सुना व जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया।सबसे बड़ी बात देखने को यह मिली कि इस कार्यक्रम की बहुत ही ज्यादा प्रशंसा लोगो के मुख से निकली।इस कार्यक्रम का पूरा बीड़ा नगर पंचायत उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम तथा रफीक खान ने उठाया था जिसकी नवाज खान ने तारीफ भी की थी।

लोगो की समस्याओं को सुना नवाज ने,

अंबागढ़ चौकी ब्लाक के सेमरबाँधा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि राजू परतेति ने माइक पकड़कर नवाज भाई के समक्ष गुहार लगाई कि अंबागढ़ चौकी विकासखण्ड के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेम्हरबांधा के आश्रित ग्राम धानापायली में बारिश जब होती है तो पुल के ऊपर पानी आ जाता है जिसके कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो जाता है, व अं चौकी जाने के लिए अब 2 किलो की जगह 12 किलो मीटर का सफर तय करना पड़ता है ,यह समस्या सुनकर नवाज खान ने बुधवार को गाँव मे बैठक रखने का प्रस्ताव सरपंच प्रतिनिधि के समक्ष रखा, वँहा इस समस्या का निराकरण की बात कही। इसी तरह केकतीटोला सरपंच गोविंद नुरेटि ने अपनी मांग भी अथिति के समक्ष रखी जिसमे केकतीटोला में कलामंच व हाथीकन्हार में सामुदायिक भवन की मांग थी। नगर पंचायत क्षेत्र के पूर्व पार्षद अनीस कुरैशी ने किसानों की समस्या को उठाते हुए नवाज खान से मांग की जिसमे उन्होंने बताया कि आदिमजाति सेवा सहकारी समिति अंबागढ़ चौकी द्वारा जँहा धान खरीदी की जाती है वँहा शेड की अत्यंत आवश्यकता है ,जिसे अतिथि ने जल्द ही इस समस्या को लिखकर देने के लिए प्रार्थी से बात कही। जिसने भी अमनी बात नवाज खान के समक्ष रखी उसे उन्होंने ध्यान से सुना व सभी को अपनी बातों से सन्तुष्ट किया।

कांग्रेस से जुड़े लोगो ने भेंट मुलाकात पर दी अपनी उपस्थिति,

इस कार्यक्रम में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जिला अध्यक्ष नवाज खान,विधायक छन्नी साहू,पूर्व विधायक भोलाराम साहू व विपिन यादव,वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवदत्त मिश्रा, रामगोपाल शर्मा,जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया,राजगामी संपदा सदस्य रमेश खण्डेलवाल,जिला महामंत्री नरेश शुक्ला,नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या ताम्रकार,उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम,जनपद सदस्य चुम्मन साहू,पार्षद अशोक वर्मा,श्रीमती साधना सिंह,विजय यादव,मुकेश सिन्हा,व रफीक खान, रज्जाक मिर्जा,पन्ना मेश्राम,मंडी उपाध्यक्ष उदयराम साहू,एल्डरमेन गोलू खान,गोवर्धन देशमुख,अंगेश्वर देशमुख, राजु नशीने,गुड्डू खान,मुन्ना परिहार,जुनैद खान,तनवीर अहमद,सहित ग्रामवासी व कांग्रेसी भारी संख्या में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here