Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव की खुबसूरत मिलेट की राखियां बनी आकर्षण का केन्द्र

राजनांदगांव की खुबसूरत मिलेट की राखियां बनी आकर्षण का केन्द्र

158
0

– सिटी मॉल दुर्ग में राखी विक्रय सह प्रदर्शनी का आयोजन

– शत-प्रतिशत वोटिंग के प्रति जागरूकता लाने के लिए राखी निर्मित की जा रही

चैम्बर ऑफ कामर्स दुर्ग के अभिनव प्रयास से सिटी मॉल दुर्ग में राखी विक्रय सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिले के स्वसहायता समूह द्वारा रीपा में निर्मित राखी का स्टॉल लगाया गया। इस वर्ष स्वसहायता समूह द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मुख्य रूप से स्वीप प्रोग्राम की थीम पर शत-प्रतिशत वोटिंग के प्रति जागरूकता लाने के लिए राखी निर्मित की जा रही है। मिलेट सीड जैसे कोदो, रागी, ज्वार, बाजरा तथा धान, बांस, सब्जी बीज की खुबसूरत राखी निर्मित की जा रही है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत संचलित एसव्हीईपी परियोजना की सीआरपीईपी श्रीमती रामेश्वरी साहू एवं रीपा बघेरा ब्लॉक राजनादगांव की रीपा मैनेजर धनेश्वरी द्वारा विक्रय हेतु एक हजार राखी का स्टॉल लगाया गया। राखी स्टॉल का शुभारंभ सांसद दुर्ग श्री विजय बघेल एवं दुर्ग शहर के विधायक श्री अरूण वोरा द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here